Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. #Liger की टीम ने माइक टायसन की मस्ती, विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे संग फोटोज हुईं वायरल

#Liger की टीम ने माइक टायसन की मस्ती, विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे संग फोटोज हुईं वायरल

तेलुगु अभिनेता विजय देवरकोंडा की पहली हिंदी फिल्म 'लाइगर' में अमेरिकी बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 18, 2021 9:35 IST
Vijay Deverakonda Ananya Pandey with mike tyson karan johar shares pics
Image Source : INSTA: KARANJOHAR #Liger की टीम ने माइक टायसन की मस्ती, विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे संग फोटोज हुईं वायरल 

Highlights

  • करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज
  • विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे ने माइक टायसन की मस्ती
  • 'लाइगर' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे माइक टायसन

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' (Liger) का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इसकी शूटिंग चल रही है और कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। विजय और अनन्या ने माइक टायसन के साथ जमकर मस्ती की है। 

लोकप्रिय फिल्म निमार्ता पुरी जगन्नाथ द्वारा अभिनीत 'लाइगर' की टीम फिलहाल लास वेगास में माइक टायसन के साथ फिल्म की शूटिंग कर रही है। करण जौहर ने विजय और अनन्या के अलावा टीम के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- इस बीच लास वेगास में टीम #Liger लीजेंड माइक टायसन के साथ मस्ती कर रही है। 'अब और इंतजार नहीं कर सकता।'

पहली बार विजय देवरकोंडा ने फैमिली को कराई प्राइवेट जेट की सैर, डर के मारे मां ने किया कुछ ऐसा

आपको बता दें कि तेलुगु अभिनेता विजय देवरकोंडा की पहली हिंदी फिल्म 'लाइगर' में अमेरिकी बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं, इस फिल्म से अनन्या पांडे तेलुगु फिल्मों में डेब्यू कर रहीं है, साथ ही, यह पहली भारतीय फिल्म है जिसमें माइक टायसन एक कैमियो में दिखाई देंगे।

'लाइगर' टीम ने माइक टायसन और उनकी पत्नी किकी के लिए लंच में भारतीय भोजन का आयोजन भी किया था, क्योंकि माइक और उनकी पत्नी भारतीय भोजन के दीवाने हैं। टीम ने बताया कि पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन टायसन ने लंच में गार्लिक नान, तंदूरी चिकन, बटर चिकन, फिश टिक्का मसाला और मटन बिरयानी, समोसा, आलू गोभी, पालक पनीर, और कबाब का आनंद लिया।

लंच की मेजबानी करने के लिए 'लाइगर' टीम बहुत उत्साहित थी, क्योंकि टायसन ने भोजन मे सबसे ज्यादा आलू गोभी, समोसा, पालक पनीर और कबाब का आनंद लिया। लंच के बाद सभी ने खुशनुमा तस्वीरें खिंचवाईं। माइक टायसन भी 'लाइगर' टीम के प्यार और मेहमान नवाजी से काफी खुश है।

'लाइगर' में विजय देवरकोंडा एक बॉक्सर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म पुरी जगन्नाथ, चार्ममे कौर, करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।

(IANS इनपुट के साथ) 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement