Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब जोधपुर में रियल कमांडो से मिलेंगे विद्युत जामवाल

जब जोधपुर में रियल कमांडो से मिलेंगे विद्युत जामवाल

विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कमांडो 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिलहाल वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। हाल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है...

India TV Entertainment Desk
Updated : February 15, 2017 12:18 IST
vidyut
vidyut

मुंबई: अभिनेता विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कमांडो 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिलहाल वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। हाल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। बेहतरीन एक्शन, हैरतअंगेज स्टंट्स और क्लासिक गानों की वजह से फिल्म रिलीज होने से पहले ही दर्शकों में चर्चा का विषय बन गई है। एक्शन हीरो विद्युत जामवाल अपने स्टंट्स और एक्शन की वजह से जाने जाते हैं। 'कमांडो 2' में उनका एक अहम किरदार है, जिसमें वह फिर एक बार फिर एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। रील लाइफ के कमांडो विद्युत हाल ही में अब रियल कमांडो को मिलने जोधपुर जा रहे हैं।

इसे भी पढ़े:-

इस एक्शन फिल्म में विद्युत के अलावा अदा शर्मा, ईशा गुप्ता और फ्रेडी दारूवाला भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म देश में छुपे काला धन और उस कालाधन को जड़ से निकलने के लिए काम करने वाली अंडरकवर एजेंसी की कहानी बताती है।

भारतीय सेना सीमा पे तैनात हो कर ढेर सारी मुश्किलों का सामना कर के हम सबकी रक्षा करते हैं, ठीक उसी प्रकार 'कमांडो 2' में विद्युत अपने एक्शन खुद कर रहे हैं और इस फिल्म के एक्शन सीन को प्रभावी बनाने के लिए विद्युत ने कड़ी मेहनत भी की है।

रिलायंस एंटरटेनमेंट और जयंतीलाल गडा (पेन) द्वारा प्रस्तुत 'कमांडो 2' सनशाइन पिक्चर्स से जुड़ी है। देवेन भोजानी निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह निर्मित यह फिल्म 3 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement