एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) को 12 साल पुराने मारपीट मामले में राहत मिली है। उन्हें बांद्रा के मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने बेकसूर करार दिया है। विद्युत पर एक बिजनेसमैन के सिर पर बोतल से हमला करने का आरोप था। सबूतों के अभाव के चलते विद्युत को अदालत ने बेकसूर करार दिया है। विद्युत पर गंभीर चोट पहुंचाने, दंगा करने, गैरकानूनी हथियार रखने जैसे आरोप थे।
बिजनेसमैन राहुल सूरी ने विद्युत और उनके दोस्त हरीशनाथ गोस्वामी पर मारपीट का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि विद्युत ने उनपर कांच की बोतल से अटैक किया था। हालांकि पुलिस के पास इस घटना का कोई गवाह नहीं था। विद्युत के वकील अनिकेत निकम ने कहा कि विद्युत निर्दोष हैं और उन्होंने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया है।
कोर्ट ने विद्युत के दोस्त हरीश को भी आरोप मुक्त कर दिया है।
विद्युत की लास्ट रिलीज़ फिल्म 'जंगली' थी, जिसे दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इस साल उनकी 'कमांडो 3' भी आने वाली है। विद्युत फिल्मों में अपने स्टंट्स के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग भी ले रखी है।
Also Read:
भारत-पाकिस्तान मैच में तैमूर अली खान ने ऐसे किया चीयर, देखें क्यूट तस्वीर
चारू असोपा और राजीव सेन की गोवा वेडिंग की तस्वीरें आई सामने
सोहेल के बेटे योहान के साथ सलमान खान मस्ती करते आए नजर, वीडियो वायरल
भारत-पाकिस्तान मैच में तैमूर अली खान ने ऐसे किया चीयर, देखें क्यूट तस्वीर