मुंबई: बीते मंगलवार की रात को देशवासियों को एक बुरी खबर का सामना करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन उनके निधन से लोग अभी भी गमगीन है। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी उनके देहांत पर अपना दुख जाहिर किया और उनकी बायोपिक बनने की इच्छा जाहिर की।
मल्टीस्टारर मूवी 'मिशन मंगल' के प्रमोशन के दौरान विद्या बालन ने अपनी इच्छा के बारे में जिक्र किया। उन्होंने सुषमा स्वराज के निधन पर मीडिया से कहा कि उनका दुनिया को छोड़कर जाना हमारे देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।
विद्या ने सवाल पूछे जाने पर कहा कि अगर सुषमा स्वराज की बायोपिक को अच्छी तरह से लिखा जाएगा और उन्हें पसंद आएगा तो वह बायोपिक जरूर करेंगी।
बता दें कि विद्या बालन से पहले एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी सुषमा स्वराज की बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई थी।
गौरतलब है कि 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और शरमन जोशी समेत तमाम एक्टर्स अहम भूमिका निभा रहे हैं।
Also Read:
सलमान खान की फिल्म 'दंबग 3' के सेट पर बैन हुए स्मार्टफोन, जानिए क्या है पूरा माजरा