बिग बी पर नजर रखना पसंद करेंगी विद्या बालन
मुंबई: अगर 'बॉबी जासूस' की अभिनेत्री विद्या बालन को जासूस बना दिया जाए तो उनका कहना है कि वह मेगास्टार अमिताभ बच्चन पर नजर रखना पसंद करेंगी। अपने रेडिया शो 'धुन बदल के तो देखो' पर विद्या ने असल जिंदगी में लोगों पर नजर रखने की अपनी आदत के बारे में बात की।
विद्या के साथ बातचीत करते हुए रेडियो जॉकी ने पूछा कि असल जिंदगी में आप किस की जासूसी करना चाहेंगी। जिसपर 'बॉबी जासूस' की अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने 'पा' को-स्टार बिग बी का नाम लिया और कहा कि दिवंगत श्रीदेवी उनकी आदर्श रहेंगी।
उन्होंने एक बयान में कहा, "मुझे कभी किसी पर नजर रखने की जरूरत का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन मैं सभी के बारे में सब कुछ जानना चाहूंगी। मेरे अंदर इसका कीड़ा है..मुझे लोगों को जानना पसंद है।"
विद्या ने कहा, "वह अमिताभ बच्चन की जासूसी करना चाहेंगी क्योंकि उनके विचार और उनकी भावनाएं उनके भाव से कभी नहीं झलकती। उनका चेहरा काफी गंभीर है, जिसे पढ़ पाना बहुत मुश्किल है। बिल्कुल वह कैमरा फेस करते हुए अलग होते हैं।"