Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' जून में होगी रिलीज, सामने आया एक्रट्रेस का फर्स्ट लुक

विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' जून में होगी रिलीज, सामने आया एक्रट्रेस का फर्स्ट लुक

फिल्म 'शेरनी' में विद्या बालन का किरदार एक मजबूत इरादों वाली महिला अफसर का है। ये सिरीज जून में रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 17, 2021 14:57 IST
vidya balan first look sherni
Image Source : INSTAGRAM/PRIMEVIDEOIN शेरनी से विद्या बालन का फर्स्ट लुक 

विद्या बालन की फिल्‍म 'शेरनी से ऐक्‍ट्रेस का लुक जारी हो गया है। इसमें वह जंगल में डैशिंग अंदाज में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही ऐमजॉन प्राइम वीडियो की ओर से घोषणा की गई कि फिल्‍म का उनकी स्ट्रीमिंग सेवा पर अगले महीने ग्लोबल प्रीमियर किया जाएगा।

'न्‍यूटन' फेम डायरेक्‍टर अमित मासुरकर की 'शेरनी' में विद्या बालन लीड रोल में हैं। जून में रिलीज होने वाली इस फिल्म में शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं।

'सरदार का ग्रैंडसन' फिल्म में अपने किरदार को लेकर रकुल प्रीत सिंह ने कहा- 'मैं वॉकिंग टॉकिंग टाइम टेबल हूं'

महिला अफसर के रोल में विद्या

'शेरनी' में विद्या बालन एक मजबूत इरादों वाली महिला अफसर के किरदार में हैं जो कठिन परिस्‍थितियों में भी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाने की कोशिश करती है। ऐक्‍ट्रेस के फैंस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 टिस्का चोपड़ा कोविड काल में ट्रांसजेंडर और विधवाओं की कर रही हैं मदद

'शेरनी' के बारे में बात करते हुए ऐमजॉन प्राइम वीडियो इंडिया के निदेशक विजय सुब्रमण्‍यम ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में एबंडेंटिया एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज अपनी ताजा और दिलचस्प कॉन्‍टेंट वाली कहानियां कहनेवालों का एक पॉवरहाउस साबित हुआ है। हम उनके साथ अपनी सहभागिता ज्यादा मजबूत करने को लेकर रोमांचित हैं।'

 अमिताभ बच्चन ने लगवाई कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज, फोटो शेयर कर कह दी ये बात

'शकुंतला देवी' के बाद फिर बनी जोड़ी

सुब्रमण्‍यम ने आगे कहा, 'फिल्‍म 'शकुंतला देवी' की कामयाबी के बाद हम भारत समेत दुनियाभर में मौजूद अपने कस्‍टमर्स के लिए विद्या बालन स्‍टारर एक और फिल्म 'शेरनी' पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं।'

(इनपुट-आईएएनएस) 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement