Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विद्या बालन, शेफाली शाह की फिल्म 'जलसा' की पहली झलक आई सामने, शूटिंग हुई शुरू

विद्या बालन, शेफाली शाह की फिल्म 'जलसा' की पहली झलक आई सामने, शूटिंग हुई शुरू

2022 की गर्मियों में विद्या बालन और शेफाली शाह की फिल्म 'जलसा' रिलीज़ होगी। टी-सीरीज़ और अबुदंतिया, 'शेरनी' के रिलीज होने बाद एक बार फिर से 'जलसा' के लिए साथ आए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 13, 2021 13:34 IST
vidya balan shefali shah
Image Source : TWITTER/ VIDYA BALAN, SHEFALI SHAH विद्या बालन, शेफाली शाह की फिल्म 'जलसा' की पहली झलक आई सामने

विद्या बालन और शेफाली शाह फिल्म 'जलसा' में साथ नजर आने वाले हैं, इस फिल्म के साथ टी-सीरीज़ और अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट एक बार फिर से एक साथ आए हैं, जिसकी शूटिंग आज मुंबई में शुरू हुई। “जलसा” के सह-लेखक और निर्देशक सुरेश त्रिवेणी, जिन्हें 'तुम्हारी सुल्लु' के लिए अत्यधिक सराहा गया, बेहद प्रतिभावान अभिनेत्री विद्या बालन के साथ एक बार फिर से काम कर रहे हैं, साथ ही श्रेष्ठ कलाकार शेफाली शाह भी जलसा में मुख्य भूमिका में हैं।

 
जलसा और सुरेश त्रिवेणी, टी-सीरीज और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के साथ अपने रीयूनियन के बारे में बताते हुए, अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा, “मैं सुरेश के साथ फिर से जुड़ कर बहुत उत्साहित हूं। “तुम्हारी सुल्लु” एक अनोखा, मजेदार अनुभव था, और मुझे उम्मीद है कि “जलसा” भी हमारे लिए कुछ अलग अनुभव होगा। जलसा एक सामायिक लेकिन मानवीय पहलुओं पर आधारित कहानी है। अब तो बस इस फिल्म के शुरू होने और रिलीज होने इंतजार है। मैं “शेरनी” के बाद अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज़ के साथ फिर से जुड़कर बहुत खुश हूं और हमेशा से प्रशंसनीय शेफाली तथा बाकि कलाकारों और शानदार क्रू के साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक भी हूं।''


 
मुख्य कलाकारों के रूप में बेहतरीन सहयोगी, रोहिणी हट्टंगडी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, गुरपाल सिंह और सूर्य कसीभटला के साथ मानव कौल एक विशेष उपस्थिति में है। प्रज्वल चंद्रशेखर और सुरेश त्रिवेणी द्वारा लिखित “जलसा” में हुसैन और अब्बास दलाल के ने डायलॉग लिखे हैं।

जलसा के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री शेफाली शाह ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूँ कि मैं "जलसा" का हिस्सा बनने जा रही हूं। यह बहुत ही अलग सोच वाली कहानी है। जब सुरेश ने पहली बार मुझे इसके बारे में बताया, तो मुझे लगा कि मुझे बस यह करनी है। मैं विद्या बालन जैसी बेहतरीन अदाकारा के साथ काम करने के लिए भी उत्साहित हूं, जिनके काम की मैं हमेशा से बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूँ।''


 
टी-सीरीज़ और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट ने कई फिल्मों में सफलतापूर्वक साथ में काम किया है, जिसमें एयरलिफ्ट (2016), बेबी (2015) और साथ ही 2021 की सबसे प्रशंसित और पसंदीदा फिल्मों में से एक, 'शेरनी' जैसी ब्लॉकबस्टर सफलताएँ शामिल हैं।

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement