मुंबई: बॉलीवुड में पिछले लंबे वक्त से भाई-भतीजावाद का मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है। फिल्मी हस्तियां सामने आकर इस मामले पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रही हैं। हालांकि कुछ हस्तियां ऐसी भी जिन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखना ही ठीक समझा है। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन का भी नाम जुड़ गया है। इसे लेकर उनका कहना है कि वह इस विषय से इतना ऊब चुकी हैं कि जब इस बारे में कुछ देखती हैं तो अखबार का पन्ना पलट देती हैं।
बता दें कि पिछले दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्मकार करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में विवादास्पद बयान दिया था, तभी से इस विषय पर फिल्मी हस्तियों ने अपने विचारों को शेयर करना शुरु कर दिया। हाल ही में न्यूयॉर्क में आयोजित हुए आईफा समारोह के दौरान भी इस मुद्दे को उठाया गया था। दरअसल यहां वरुण धवन, सैफ अली खान और फिल्मकार करण जौहर ने भाई-भतीजावाद के विवाद को लेकर अभिनेत्री कंगना का मजाक बनाया था। (रणबीर कपूर का बड़ा खुलासा, सितारों को विवादों में फंसाकर करण जौहर कमाते हैं मोटा पैसा!)
हालांकि कंगना की गैरमौजूदगी में उनका मजाक बनाए पर सोशल मीडिया पर इन तीनों को खूब आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बारे में पूछे जाने पर विद्या ने संवाददाताओं से कहा, “इस विवाद से जुड़े सभी लोगों के प्रति सम्मान के साथ मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं इससे ऊब चुकी हूं।“ उन्होंने कहा, “आज जब मैं भाई-भतीजावाद के बारे में पढ़ती हूं तो पन्ना पलट देती हूं। मुझे इसमें जरा भी दिलचस्पी नहीं है।“