Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तो इस वजह से विद्या बालन ने लिया CBFC की सदस्य बनने का फैसला

तो इस वजह से विद्या बालन ने लिया CBFC की सदस्य बनने का फैसला

विद्या बालन को कुछ वक्त पहले ही केंद्रिय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सीबीएफसी की नव नियुक्त सदस्यों में से एक चुना गया है। विद्या इस बात से काफी खुश हैं कि बोर्ड में समान विचारधारा वाले लोग हैं। बता दें कि हाल ही में सीबीएफसी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया..

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : September 20, 2017 13:58 IST
vidya balan
vidya balan

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को कुछ वक्त पहले ही केंद्रिय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सीबीएफसी की नव नियुक्त सदस्यों में से एक चुना गया है। विद्या इस बात से काफी खुश हैं कि बोर्ड में समान विचारधारा वाले लोग हैं। बता दें कि हाल ही में सीबीएफसी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है, उन्होंने पहलाज निहलानी की जगह ली है। सरकार ने बोर्ड का पुनर्गठन भी किया जिसमें फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री, नरेंद्र कोहली, वानी त्रिपाठी टिक्कू, गौतमी तडिमल्ला जैसे नए सदस्यों को भी शामिल किया गया। सीबीएफसी का हिस्सा बनने के अपने फैसले के बारे में पूछे जाने पर विद्या ने कहा, “मैंने सोचा कि अगर मैंने इसे हां नहीं कहा तो मुझे सीबीएफसी द्वारा लिए गए किसी भी फैसले की आलोचना करने का अधिकार नहीं होगा। मुझे लगा कि मैं इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हूं।“

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती कि हमारा रुख क्या होगा या हमारे फैसले किस पर आधारित होंगे। लेकिन हाल ही में हमने एक बैठक की और मुझे अच्छा लगा कि बोर्ड में सभी समान विचारधारा वाले लोग हैं।“ विद्या यह बात हाल ही में एक नए चैनल एंडप्राइव एचडी के लॉन्च के मौके पर पर कही थी। कार्यक्रम में अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा, फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज और प्रोड्यूसर मनीष मुंद्रा भी मौजूद रहे। भारद्वाज ने कहा कि जोशी उनके अच्छे मित्र हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि वे सीबीएफसी प्रमुख के तौर पर अपने नजरिए में काव्यात्मकता को बनाए रखेंगे। (संजय दत्त की पूर्व पत्नी ने पेस पर लगाया था घरेलू हिंसा का आरोप, गौरी खान 5 बॉडीगार्ड संग पहुंची थीं बचाने)

विद्या नई जिम्मेदारी को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और साथ ही वह अपनी अगली फिल्म तुम्हारी सुलु को लेकर भी उत्साहित हैं। ‘बेगम जान’ की अभिनेत्री का कहना है कि आज फिल्मों में बदलाव आया है। अब फिल्मों का ज्यादा ध्यान ऐतिहासिक कहानियों की तरफ है। सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ और शाहरुख खान की ‘जब हैरी मेट सेजल’ जैसी बड़ी फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकीं लेकिन विद्या ने कहा कि एक अच्छी फिल्म सफल होगी चाहे उसमें कोई भी स्टार हो। उन्होंने कहा, “मैं किसी खास फिल्म के बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहती लेकिन अगर फिल्म अच्छी है तो यह मायने नहीं रखता कि उसमें बड़े सितारे हैं या नहीं। मैंने ‘शुभ मंगल सावधान’ देखी और मुझे बहुत मजा आया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement