Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब 'बेगम जान' से मिलीं 'बेगम जान'

जब 'बेगम जान' से मिलीं 'बेगम जान'

रिश्तों में कड़वाहट की बात को गलत साबित करते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बांग्ला अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की।

India TV Entertainment Desk
Updated : April 12, 2017 7:18 IST
बेगम जान
बेगम जान

कोलकाता: रिश्तों में कड़वाहट की बात को गलत साबित करते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बांग्ला अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की और खुशी-खुशी कैमरे के सामने तस्वीर भी खिंचाई। गौरतलब है कि विद्या बालन अभिनीत फिल्म 'बेगम जान' रितुपर्णा अभिनीत बांग्ला फिल्म 'राजकहिनी' की ही हिंदी रूपातंरण फिल्म है। दोनों फिल्में श्रीजीत मुखर्जी ने बनाई है।

विद्या ने सोमवार देर रात एक कार्यक्रम में कहा, "'राजकहिनी' के हिंदी रूपांतरण में काम करने पर मैं बेहद खुश हूं। मैं श्रीजीत की पहली हिंदी फिल्म का हिस्सा बनने पर बेहद खुश हूं। आप लोगों ने 'राजकहिनी' को बहुत प्यार दिया है..और यह बेहतरीन फिल्म है। मैं सबसे यही चाहती हूं कि वे 'बेगम जान' को भी प्यार दें।"

फिल्म 'राजकहिनी' का हिस्सा रहीं अभिनेत्री प्रियंका सरकार ने इसके हिन्दी रूपांतरण की अभिनेत्री गौहर खान के साथ तस्वीर खिंचवाई। 

बेगम जान

बेगम जान

प्रियंका ने विद्या बालन के साथ की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, "एक कहानी, अलग भाषाएं..समान रूह, कई शरीर..दैवीय प्रेम, विविध भाव..यह 'बेगम जान' की भावना है।"

श्रीजीत मुखर्जी की पहली हिंदी फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में विद्या बालन एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका में हैं, जिसे देश के बंटवारे के बाद कई प्रकार की दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें:

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement