बॉलीवुड स्टार्स विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित, फरहान अख्तर, दीया मिर्जा और फिल्ममेकर करण जौहर सहित कई सितारों ने घरेलू हिंसा के खिलाफ उठाने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं।
इस वीडियो में सेलेब्स कह रहे हैं, 'लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों की संख्या में तेज वृद्धि हुई है। सभी पुरुषों के लिए, हम कहते हैं, अब इस हिंसा के खिलाफ खड़े होने का समय है। सभी महिलाओं के लिए अब चुप्पी तोड़ने का समय है। यदि आप अपने घर में घरेलू हिंसा के गवाह हैं, यदि आप अपने पड़ोस में घरेलू हिंसा के गवाह हैं, तो रिपोर्ट करें। आइए हम घरेलू हिंसा पर लॉकडाउन लगाएं।'
माधुरी दीक्षित ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये बहुत दुखद है कि लॉकडाउन जैसी स्थिति के दौरान घरेलू हिंसा की घटनाओं में बढोतरी हुई है। आइये मिलकर इस हिंसा पर लॉकडाउन लगाएं और अगर ऐसी किसी घटना के बारे में पता चलता है तो 100 नंबर पर फोन करें। ये वो समय है, जब हमें एक-दूसरे की सख्त जरूरत है।'
चूंकि घरेलू हिंसा के कथित मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है, इसलिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घरेलू हिंसा का सामना करने वाली महिलाओं को 100 नंबर पर पुलिस से संपर्क करने के लिए या शिकायत और परामर्श के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। निजी तौर पर संचालित ये संख्या 1800120820050 और 18001024040 हैं।