Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विद्या बालन की पहली मराठी फिल्म का पोस्टर आया सामने

विद्या बालन की पहली मराठी फिल्म का पोस्टर आया सामने

विद्या बालन हिन्दी सिनेमा के अलावा अब अन्य भषाओं की फिल्मों में भी अपना हाथ आजमा रही है। वह अब मराठी फिल्मों में अभिनय में भी अभिनय करती हुई नजर आएंगी।

India TV Entertainment Desk
Updated : May 30, 2016 18:08 IST
vidya
vidya

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन हिन्दी सिनेमा के अलावा अब अन्य भषाओं की फिल्मों में भी अपना हाथ आजमा रही है। वह अब मराठी फिल्मों में अभिनय में भी अभिनय करती हुई नजर आएंगी। विद्या बालन की आगामी मराठी फिल्म 'एक अलबेला' का पहला पोस्टर जारी हो गया है। यह फिल्म 24 जून को रिलीज होगी। अभिनेत्री ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "मैं 'एक अलबेला' का पोस्टर जारी करते हुए खुश हो रही है। 'एक अलबेला' 24 जून को रिलीज होगी। आला रे आला भगवान आला।"

इसे भी पढ़े:- कंगना के समर्थन में आईं विद्या से नाराज हुए पति सिद्धार्थ

'टीई3एन' ट्रेलर आउट: इसमें नहीं हुआ खूबसूरत सेट का इस्तेमाल, ये फिल्म दिखाएगी जिंदगी का आईना

पोस्टर में विद्या को मराठी अभिनेता मंगेश देसाई के साथ देखा जा सकता है। इसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई है। फिल्म में विद्या, दिग्गज अभिनेत्री गीता बाली का किरदार निभाते नजर आएंगी, जबकि मंगेश देसाई दिग्गज अभिनेता भगवान दादा का किरदार जीवंत करेंगे। तस्वीर की पृष्ठभूमि में मुंबई के मध्य रेलवे का प्रसिद्ध मुख्यालय छत्रपति शिवाजी टर्मिनस देखा जा सकता है। इसे पहले विक्टोरिया टर्मिनस के रूप में जाना जाता था।

vidya
vidya

'हमारी अधूरी कहानी' की अभिनेत्री इससे पहले बांग्ला फिल्म 'भालो थेको' और बॉलीवुड में 'द डर्टी पिक्च र', 'कहानी', 'परिणीता' और 'इश्किया' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।

शेखर सर्तेदल द्वारा निर्देशित आगामी बायोपिक महान अभिनेता भगवान दादा के जीवन पर आधारित है। इसके अलावा वह हिन्दी फिल्म टीई3एन भी अभिनय करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाती हुई दिखेंगी। फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन और नावाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement