Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. देखें: आलिया भट्ट की फिटनेस कोच बनीं कैटरीना, शेयर किया वीडियो

देखें: आलिया भट्ट की फिटनेस कोच बनीं कैटरीना, शेयर किया वीडियो

कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह आलिया की जिम ट्रेनर के रूप में नजर आ रही हैं...

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 29, 2017 15:00 IST
Katrina and Alia
Katrina and Alia

मुंबई: कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से हैं। दुनियाभर में इन दोनों ही अभिनेत्रियों के करोड़ों प्रशंसक हैं। यूं तो खूबसूरती में भी दोनों का कोई जवाब नहीं है, लेकिन शायद आलिया इतने से ही संतुष्ट नहीं हैं। यही वजह है कि अब वह कैटरीना कैफ की देखरेख में जिम में पसीना बहा रही हैं। जी हां, कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह आलिया की जिम ट्रेनर के रूप में नजर आ रही हैं।

दरअसल, इस वीडियो में आलिया के जिम ट्रेनर की गैरमौजूदगी में उन्हें ट्रेनिंग देती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ कैटरीना ने लिखा है कि जब कोच नजर नहीं आए तो क्या होता है। तुम अच्छा कर रही हो आलिया। घबराओ मत... बस प्रैक्टिस करो। इस वीडियो क्लिप में कैटरीना आलिया को प्रेरित करती हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि कैटरीना और आलिया, दोनों को ही बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में गिना जाता है।

आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है जबकि इसके निर्माता करण जौहर हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ विकी कौशल होंगे। वहीं, कैटरीना कैफ भी सलमान खान के साथ आने वाली अपनी अगली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। ‘एक था टाइगर’ की इस सिक्वल का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है जिन्होंने सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ को भी निर्देशित किया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement