Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विकी कौशल ने इस अंदाज में विश किया भाई सनी कौशल को बर्थडे, कटरीना ने भी दी मुबारकबाद

विकी कौशल ने इस अंदाज में विश किया भाई सनी कौशल को बर्थडे, कटरीना ने भी दी मुबारकबाद

आज विकी कौशल के भाई का जन्मदिन है। विकी के भाई सनी कौशल भी एक्टर हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 28, 2020 18:02 IST
vicky kaushal, sunny kaushal
Image Source : INSTAGRAM- VICKY KAUSHAL विकी कौशल ने विश किया भाई को जन्मदिन

बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल के भाई सनी कौशल का आज जन्मदिन है। सनी खुद भी एक्टर हैं और अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में नजर आ चुके हैं। विकी ने भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए बचपन की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में विकी और सनी दोनों ही बेहद छोटे और क्यूट नजर आ रहे हैं। उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के एक्टर विकी कौशल ने बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

'मनमर्जियां' से विकी कौशल को आजादी का अनुभव हुआ

तस्वीर देखकर लग रहा है कि दोनों में से किसी एक के जन्मदिन की तस्वीर है। क्योंकि बगल में बैलून और सिर पर बर्थडे वाली टोपी लगाए नजर आ रहे हैं दोनों भाई। विकी कौशल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो भाई।

विकी कौशल की कथित गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ ने भी सनी कौशल को जन्मदिन की बधाई दी है। कटरीना ने इंस्टा स्टोरी पर सनी की तस्वीर शेयर की है-

sunny kaushal

Image Source : KATRINA KAIF- INSTA STORY
सनी कौशल को कटरीना ने दी जन्मदिन की बधाई

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement