Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. First look: विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में आएंगे नज़र, मेघना गुलजार करेंगी डायरेक्ट

First look: विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में आएंगे नज़र, मेघना गुलजार करेंगी डायरेक्ट

एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और डायरेक्टर मेघना गुलजार ने 'राजी' के बाद एक बार फिर हाथ मिलाया है। विक्की फिल्म 'सैम' में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में नज़र आएंगे।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 27, 2019 12:56 IST
Vicky Kaushal in Sam
Image Source : TWITTER Vicky Kaushal in Sam

एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और डायरेक्टर मेघना गुलजार ने 'राजी' के बाद एक बार फिर हाथ मिलाया है। विक्की फिल्म 'सैम' में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म को मेघना डायरेक्ट करेंगी। फिल्म का पहला लुक शेयर किया गया है। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करेंगे।

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया।

मेघना गुलजार ने हाल ही में दीपिका पादुकोण के साथ 'छपाक' की शूटिंग खत्म की है। मेघना ने मुंबई मिरर को बताया कि राजी की शूटिंग के दौरान उन्होंने विक्की से सैम मानेकशॉ की कहानी शेयर की थी।

उन्होंने कहा था- ''हम किसी भी एक्टर को अप्रोच करने से पहले स्क्रिप्ट पूरी कर लेना चाहते थे। एक दिन मैंने विक्की को कोल्ड कॉफी पर बुलाया था। हमने उस दिन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के बारे में बात की थी। विक्की उस समय यूएस जाने वाले थे। उन्होंने कहा था कि वो स्क्रिप्ट नहीं पढ़ना चाहते, बस फिल्म करना चाहते हैं।''

विक्की ने इस फिल्म के बारे में कहा- ''मैं उनकी उपलब्धियों को देख नहीं पाया, लेकिन मेरे पेरेंट्स मुझसे हमेशा कहते थे कि वो एक निडर देशभक्त थे।''

मेघना के साथ फिर से काम करने पर विक्की ने कहा- ''उनके साथ काम करना घर जैसा महसूस होता है। एक फिल्ममेकर और इंसान के तौर पर मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं।''

विक्की के पास इन दिनों काफी प्रोजेक्ट्स हैं। वो उधम सिंह की बायोपिक और भूत की शूटिंग कर रहे हैं। भूत में उनके साथ भूमि पेडनेकर हैं। इसके अलावा वो करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नज़र आएंगे। इसमें करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर हैं।

Also Read:

दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन की एंट्री, इस एक्ट्रेस के साथ आएंगे नज़र

एक्ट्रेस-डायरेक्टर विजया निर्मला का 73 साल की उम्र में निधन

अमिताभ बच्चन ने शेयर की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ पुरानी तस्वीर, लिखा- एक दिन ऐसी थी

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement