Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विक्की कौशल ने बताया कौन है उनकी पहली बॉलीवुड क्रश

विक्की कौशल ने बताया कौन है उनकी पहली बॉलीवुड क्रश

विक्की कौशल आने वाले दिनों में करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में दिखेंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 02, 2020 18:54 IST
विक्की कौशल
विक्की कौशल

मुंबई: कोरोनोवायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान सभी सिलिब्रिटीज अपने घरों में हैं। ऐसे में अपने फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए एक्टर सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में अभिनेता विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत की और साझा किया कि उनकी पहली क्रश बॉलीवुड दिवा माधुरी दीक्षित-नेने हैं।

विक्की ने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने प्रशंसकों के लिए क्विज सेशन का आयोजन किया। इस दौरान उनसे एक यूजर ने पूछा कि बॉलीवुड में उनका पहला क्रश कौन है?

सवाल के साथ अभिनेता ने एप के स्टोरी पर माधुरी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।

माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल

माधुरी दीक्षित हैं विक्की कौशल की पहली सेलिब्रिटी क्रश

एक अन्य यूजर ने उनसे पूछा कि उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म कौन सी थी।

इस सवाल के जवाब में विक्की ने 'रमन राघव 2.0' का पोस्टर साझा किया।

वहीं अन्य ने पूछा कि वक्त कैसा कट रहा है।

इसके जवाब में उन्होंने कहा "परिवार के साथ वक्त बिता रहा हूं, इसके अलावा फिल्म और शो देख कर भी वक्त काट रहा हूं, साथ ही मां के साथ योग और दोस्तों के साथ वीडियो कॉल भी करता हूं।"

विक्की कौशल जल्द ही करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएंगे। विक्की को आपने मसान, संजू, मनमर्जियां और लस्ट स्टोरीजजैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करते देखा है।

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail