मुंबई: विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' 11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई थी, लेकिन इस मूवी को 26 जुलाई को फिर से रिलीज किया जाएगा। अरे चौंकिए नहीं.. दरअसल 26 जुलाई को कारगिल दिवस है। इस खास मौके पर सिर्फ महाराष्ट्र में 500 थिटेयर में '#Uri' रिलीज होगी।
#Uri फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने कहा है कि इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य ही देशवासियों के दिलों में गर्व का अहसास कराना था। उन्हें यह बताना था कि भारतीय सेना कमाल का काम कर रही हैं। ऐसे में कारगिल दिवस के खास मौके पर दोबारा ये मूवी रिलीज होने पर गर्व महसूस हो रहा है।
बता दें कि आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म 2016 में उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है।
फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में उनके अलावा यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना भी हैं। जानकारी के अनुसार, मूवी ने 300 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है।
Also Read: