Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विक्की कौशल की फैन ने उन्हें देखकर भी किया अनदेखा, लेकिन एक्टर ने ट्वीट करके 'हेलो' कहा

विक्की कौशल की फैन ने उन्हें देखकर भी किया अनदेखा, लेकिन एक्टर ने ट्वीट करके 'हेलो' कहा

विक्की कौशल की फैन ने उनका दिल जीत लिया और अब विक्की कौशल का ट्वीट उनकी फैन का दिल जीत रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 13, 2019 23:50 IST
विक्की कौशल
Image Source : INSTAGRAM विक्की कौशल

बॉलीवुड सितारे जब भी पब्लिक प्लेस में जाते हैं फैन्स से घिर जाते हैं। ऐसे में उनकी प्राइवेट लाइफ काफी मुश्किल हो जाती है। लेकिन हाल ही में उरी फेम विक्की कौशल के साथ इसका उल्टा हुआ। जब विक्की कौशल की फैन ने उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखा।

दरअसल, विक्की कौशल एक कैफे में बैठे थे और उनकी एक फैन ने उन्हें वहां बैठे देखा। लेकिन अपने फेवरिट एक्टर को देखने के बाद भी उन्होंने डिस्टर्ब करना ठीक नहीं समझा। जबकि वो उनकी बगल वाली टेबल पर ही थे। उस महिला ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन उनके पति ने विक्की कौशल को टैग करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट कर दिया। कपिल नाम के वो शख्स लिखते हैं- विक्की कौशल मेरी पत्नी ने आज आपको जैम-जैम कैफे में देखा, वो आपकी बगल वाली टेबल में ही बैठी थीं, लेकिन वो आपके पास आकर आपसे बात करने में शर्मा रही थीं। साथ ही उन्होंने यह भी सोचा कि कहीं इससे आपकी प्राइवेसी में दखल ना हो। उनकी तरफ से मैं हाय बोलता हूं। हम आपकी एक्टिंग बहुत पसंद करते हैं। टेक केअर।

विक्की कौशल ने उन्हें रिप्लाई देते हुए कहा- मेरा सम्मान उन्हें दीजिए। मैं निजता का सम्मान करने के लिए उनकी सराहना करता हूं। लेकिन अगली बार बिना झिझक मुझसे बात करें, मुझे खुशी होगी।

विक्की कौशल के जवाब से उनकी फैन और उनके ह्सबैंड दोनों का ही दिन बन गया है। ट्विटर पर बाकी फैन्स भी विक्की के इस ट्वीट की तारीफ कर रहे हैं।

काम की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही सरदार उधम सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे। जिसका निर्देशन सुजीत सरकार कर रहे हैं। वहीं वो हॉरर फिल्म भूत में भी नजर आएंगे जिसे करण जौहर बना रहे हैं। फिल्म के पोस्टर सामने आए हैं जो बेहद डरावने लग रहे हैं।

 

Also Read:

Saaho Teaser: प्रभास, श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म एक्शन से है भरपूर, 15 अगस्त को होगी रिलीज़

ईशा देओल हॉस्पिटल से हुईं डिस्चार्ज, 10 जून को दूसरी बेटी को दिया था जन्म

शाहिद कपूर ने बताया इस वजह से पत्नी मीरा राजपूत हो जाती हैं परेशान

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement