Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विक्की कौशल ने अपने 'Buddy' का यूं किया स्वागत, फोटो हो रही है वायरल

विक्की कौशल ने अपने 'Buddy' का यूं किया स्वागत, फोटो हो रही है वायरल

विक्की कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपने नए 'Buddy' के साथ फोटो शेयर की है, जो वायरल हो रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 04, 2021 11:15 IST
vicky kaushal buy new car shares pic and wrote Welcome Home buddy instagram post
Image Source : INSTAGRAM: VICKYKAUSHAL09 विक्की कौशल ने अपने नए 'Buddy' का यूं किया स्वागत, फोटो हो रही है वायरल   

मशहूर अभिनेता विक्की कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी फोटो-वीडियो शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने नए 'Buddy' के साथ एक फोटो साझा की है, जो वायरल हो रही है। आपको बता दें कि ये Buddy उनकी नई कार है।

विक्की कौशल ने नई गाड़ी के साथ पोज देते हुए अपनी फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- 'घर पर स्वागत है Buddy! शानदार एक्सपीरियंस।' एक्टर के इस पोस्ट पर निमरत कौर, जयदीप अहलावत, गजराज राव सहित तमाम सितारों ने कमेंट कर बधाई दी है। 

Photos: मुंबई की बारिश में विक्की कौशल और अर्जुन कपूर सहित ये सेलेब्स इस अंदाज में आए नज़र

इससे पहले अभिनेता विक्की कौशल ने कोविड-19 के बाद धीमी गति से ठीक होने के बाद डेडलिफ्ट के साथ अपने लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हुआ।

फिल्मों की बात करें तो विक्की मेघना गुलजार की आगामी बायोपिक में सैम मानेकशॉ पर 'सैम बहादुर' शीर्षक से दिखाई देंगे। उनके पास शुजीत सरकार द्वारा निर्देशित 'सरदार उधम सिंह' नामक उधम सिंह की बायोपिक भी है। विक्की कॉमेडी ड्रामा 'मिस्टर लेले' में भी नजर आएंगे।

(IANS इनपुट के साथ) 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement