Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विक्की कौशल-भूमि पेडनेकर स्टारर हॉरर-थ्रिलर फिल्म को मिला टाइटल, रामगोपाल वर्मा से है कनेक्शन!

विक्की कौशल-भूमि पेडनेकर स्टारर हॉरर-थ्रिलर फिल्म को मिला टाइटल, रामगोपाल वर्मा से है कनेक्शन!

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) जल्द हॉरर-थ्रिलर फिल्म में साथ नज़र आएंगे।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 09, 2019 20:20 IST
  Vicky Kaushal, Bhumi Pednekar
Vicky Kaushal, Bhumi Pednekar

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) जल्द हॉरर-थ्रिलर फिल्म में साथ नज़र आएंगे। ये दोनों की साथ में पहली फिल्म है। फिल्म को भानू प्रताप सिंह डायरेक्ट और शशांक खेतान-करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। बतौर डायरेक्टर ये भानू की पहली फिल्म है। अभी तक इस फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का नाम 'भूत' होगा। आपको बता दें कि 2003 में इसी नाम से फिल्म आ चुकी है, जिसे रामगोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था।

पोर्टल ने सूत्र के हवाले से लिखा है- ''ये विक्की की पहली हॉरर फिल्म होगी। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म मुंबई के हॉन्टेड शिप की कहानी है। ये धर्मा प्रोडक्शन की भी पहली हॉरर फिल्म होगी।''

फिल्म में विक्की का लीड रोल और भूमि का कैमियो है। पिछले कुछ दिनों से फिल्म के टाइटल को लेकर चर्चा हो रही है। मेकर्स का कहना है कि टाइटल के लिए स्पेशल अनाउंसमेंट होगी। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई हिंट दिए जा रहे हैं, लेकिन प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को बताया- ''फिल्म का नाम भूत होगा। मेकर्स फिल्म का नाम सिंपल रखना चाहते थे।''

विक्की की बात करें तो कहा जा रहा है कि 'भूल भुलैया 2' के लिए भी उनका नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है। फिल्म में वो लीड रोल करते नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा वो करण जौहर की 'तख्त' भी कर रहे हैं। फिलहाल वो उधम सिंह के बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं।

Also Read:

Bhool Bhulaiyaa 2: विक्की कौशल, राजकुमार राव या आयुष्मान खुराना लीड रोल में आ सकते हैं नज़र

सलमान खान-जैकलीन फर्नांडिस स्टारर किक 2 को रोहित शेट्टी करेंगे डायरेक्ट?

चारू असोपा और राजीव सेन ने कोर्ट में की शादी, 16 जून को गोवा में करेंगे बीच वेडिंग

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement