Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कजिन सिस्टर की शादी में भाई के फर्ज निभाते दिखे विक्की कौशल, देखिए वायरल वीडियो और तस्वीरें

कजिन सिस्टर की शादी में भाई के फर्ज निभाते दिखे विक्की कौशल, देखिए वायरल वीडियो और तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। ये तस्वीरें विक्की कौशल की कजिन सिस्टर की शादी के हैं जिसमें अभिनेता भाई होने का फर्ज निभाते नजर आए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 24, 2021 23:19 IST
Vicky Kaushal cousin sister wedding
Image Source : INSTAGRAM/DOCTORUPASANAVOHRA Vicky Kaushal cousin sister wedding

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। ये तस्वीरें विक्की कौशल की कजिन सिस्टर की शादी के हैं जिसमें अभिनेता भाई होने का फर्ज निभाते नजर आए। इस खास मौके पर विक्की काले रंग के कोट-पैंट के साथ व्हाइट रंग की शर्ट पहने हुए हैं। कजिन सिस्टर की शादी की तस्वीरों को डॉक्टर उपासना वोहरा ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। देखिए ये वीडियोज और तस्वीरें...

विक्की कौशल ने बॉलीवुड में पूरे किए 6 साल, इमोशनल कैप्शन के साथ शेयर किया ये Video

हाल ही में विक्की कौशल ने बॉलीवुड में 6 साल पूरे कर लिए हैं। अपने इस शानदार सफर के 6 साल पूरे होने पर विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विक्की बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही अभिनेता ने एक प्यार भरा कैप्शन लिखा है और अपने सभी फैंस को शुक्रिया कहा।  

अमिताभ बच्चन ने हैदराबाद में शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, साथ में नजर आएंगे प्रभास और दीपिका पादुकोण

विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा- 'मुझसे से आप तक, आपने जो मुझे प्यार दिया उसे मैंने सपने में कभी सोचा भी नहीं था...जितना मैं डिजर्व करता था उससे ज्यादा आपसे प्यार मिला। आप सभी का बीते 6 सालों के लिए शुक्रिया। आप हैं तो मैं हूं, आपका प्यार नहीं तो मैं कुछ भी नहीं।' 

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल शूजीत सरकार की फिल्म 'सरदार ऊधम सिंह' में नजर आएंगे। इसके अलावा 'सैम बहादुर' और 'मिस्टर लेले' में दिखेंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement