हर साल एक देशभक्ति फिल्म जरुर रिलीज होती है। इस साल रिपब्लिक डे से पहले देशभक्ति से भरपूर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज हो रही है। विक्की कौशल(Vicky kaushal) की देशभक्ति से भरपूर फिल्म 'उरी' इस शुक्रवार यानि 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनाई गई है। इस फिल्म में सरकार के सबसे बड़े सैन्य ऑपरेशन के पीछे की कहानी को दिखाया गया है। 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक होने के बाद कुछ वीडियोज सामने आए थे । यह फिल्म उसी ऑपरेशन की सच्ची घटनाओं पर बनाई गई है। फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम(yami Gautam), मोहित रैना(Mohit Raina) और परेश रावल(Paresh rawal) अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर, गाने और कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। इस फिल्म से आदित्य धर अपना डायरेक्शन में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक आपमें एनर्जी भर देता है जिसकी वजह से यह काफी हिट हुआ है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग सर्बिया उसके बाद मुंबई में हुई है। अगर आप उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक देखने जाने वाले हैं तो इससे पहले फिल्म के बारे में कुछ बातें जान लें। तो आइए आपको फिल्म के पोस्टर, स्टार कास्ट, गाने और ट्रेलर के बारे में बताते हैं।
फिल्म की रिलीजिंग डेट
11 जनवरी
फिल्म की स्टार कास्ट
विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना, कीर्ति कुल्हारी
फिल्म के डायरेक्टर
आदित्य धर
फिल्म के प्रोड्यूसर
रॉनी स्क्रूवाला
कहानी
2016 उरी अटैक पर आधारित
प्रोडक्शन कंपनी
आर.एस.वी.पी
म्यूजिक
शाश्वत सचदेव
फिल्म की ड्यूरेशन
2 घंटा 7 मिनट
फिल्म के पोस्टर
फिल्म का टीजर
फिल्म का ट्रेलर
फिल्म के गाने