Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'विक्की डोनर' एक्टर भूपेश पांड्या का हुआ निधन, मनोज बाजपेयी, गजराज राव सहित कई सेलेब्स ने जताया शोक

'विक्की डोनर' एक्टर भूपेश पांड्या का हुआ निधन, मनोज बाजपेयी, गजराज राव सहित कई सेलेब्स ने जताया शोक

विक्की डोनर एक्टर भूपेश पांड्या का निधन हो गया है। भूपेश के निधन की जानकारी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने ट्वीट करके दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 24, 2020 8:29 IST
bhupesh pandya
Image Source : TWITTER भूपेश पांड्या

बॉलीवुड एक्टर भूपेश पांड्या का 23 सितंबर को निधन हो गया है। भूपेश विक्की डोनर, हजारों ख्वाहिशें ऐसी जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। भूपेश पांड्या लंग कैंस से जूझ रहे थे। उनका अहमदाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उन्हें इलाज के लिए 25 लाख रुपये की जरुरत थी। उनके इलाज के लिए मनोज बाजपेयी, गजराज राव और राजेश तैलांग जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके लिए फंड जुटा रहे थे। भूपेश के निधन की जानकारी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने ट्वीट करके दी।

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने ट्वीट किया- विख्यात रंगकर्मी भूपेश कुमार पांड्या ( पूर्व छात्र एनएसडी 2001  बैच ) के  आकस्मिक  निधन  की खबर बेहद  दुखद  है  एनएसडी  परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है । ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

भूपेश पांड्या के निधन के बारे में पता लगने के बाद मनोज बाजपेयी, गजराज राव सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स से सोशल मीडिया पर शोक जाहिर किया। मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया- भगवान भूपेश पांड्या की आत्मा को शांति प्रदान करें।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement