Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गुजराती फिल्म अभिनेता नरेश कनोडिया का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

गुजराती फिल्म अभिनेता नरेश कनोडिया का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार नरेश कनोडिया का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: October 27, 2020 13:54 IST
गुजराती फिल्म अभिनेता नरेश कनोडिया का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/DASHRATH_THAKOR_OFFICIAL_2224 गुजराती फिल्म अभिनेता नरेश कनोडिया का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार और संगीतकार नरेश कनोडिया का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता कोविड 19 स्पेशल अस्पताल में एडमिट कराया गया था। 

77 साल के अभिनेता नरेश कनोडिया ने गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाते थे। उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था। उन्होंने हिंदी फिल्म 'छोटा' आदमी' में भी एक किरदार निभाया है। 

फिल्मों के अलावा नरेश 150 से अधिक फिल्मों में संगीत भी दिया। नरेश कनोडिया को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों भाइयों को यटाद करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'दो दिनों की अवधि में, हमने महेशभाई और नरेशभाई कनोडिया दोनों को खो दिया है। संस्कृति की दुनिया में उनके योगदान, विशेष रूप से गुजराती गीतों, संगीत और रंगमंच को लोकप्रिय बनाना कभी नहीं भूला जाएगा। उन्होंने समाज की सेवा करने और दलितों को सशक्त बनाने के लिए भी कड़ी मेहनत की।'

नरेश कनोडिया के पुत्र हेतु भी गुजारी फिल्मों के अभिनेता है। इसके साथ ही वह भाजपा के विधायक भी है। 

आपको बता दें कि हाल में ही नरेश कनोडिया के बड़े भाई महेश कनोडिया का लंबी बीमारी के कारण 25 अक्टूबर को निधन हो गया था। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement