बॉलीवुड के लेजेंडरी अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है। एक्टर का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। उन्होंने साल 1975 में आई फिल्म शोले में सूरमा भोपाली किरदार से सभी का दिल जीत लिया था। जगदीप के जाने से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। अजय देवगन सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
अभिनेता जगदीप का 81 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
परिवार के खास दोस्त और प्रोड्यूसर महमूद अली ने पीटीआई को बताया कि जगदीप का निधन बांद्रा में अपने घर पर बीती रात 8:30 बजे हुआ। उम्र की वजह से उनकी तबीयत ज्यादा ठीक नहीं रहती थी।
जगदीप के निधन से फिल्म इंडस्ट्री दुखी है। जॉनी लीवर ने जगदीप को याद करते हुए कहा, "मैं उनके साथ काम करता था। उनकी नकल करता था। उनकी कॉपी करते-करते ही मेरा नाम हुआ। जब भी शूटिंग में मिलते थे, अच्छी बातें बताते थे। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। वो बहुत बड़े आर्टिस्ट थे। जब थियेटर में फिल्म खत्म होती थी तो दर्शक उनके डायलॉग्स बोलते हुए बाहर निकलते थे। वो बचपन से काम कर रहे थे। उन्होंने कई यादगार रोल्स किए।"
जगदीप की कौन सी बात हमेशा याद आएगी? इस सवाल पर जॉनी लीवर ने कहा, "मुझमें कोई अच्छी है तो वो मैंने उनसे सीखी है। हंबल रहो और वर्जिश करो। फिट रहो। वो ये भी कहते थे।"
जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत बी आर चोपड़ा की फिल्म अफसाना में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। इसके बाद वह 'अब दिल्ली दूर नहीं'. 'मुन्ना', 'आर-पार', 'दो बीगा जमीन, 'अंदाज अपना अपना' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए।