Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अभिनेता-कॉमेडियन जगदीप के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, रणवीर सिंह से आयुष्मान खुराना सहित इन सेलेब्स ने जताया दुख

अभिनेता-कॉमेडियन जगदीप के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, रणवीर सिंह से आयुष्मान खुराना सहित इन सेलेब्स ने जताया दुख

बॉलीवुड के लेजेंडरी अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है। बालीवुड अभिनेता अजय देवगन सहित कई स्टार्स ने शोक व्यक्त किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 10, 2020 6:45 IST
जगदीप साहब
Image Source : TWITTER/@PRDMOVIEREVIEWS जगदीप साहब

बॉलीवुड के लेजेंडरी अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है। एक्टर का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। उन्होंने साल 1975 में आई फिल्म शोले में सूरमा भोपाली किरदार से सभी का दिल जीत लिया था। जगदीप के जाने से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। अजय देवगन सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

अभिनेता जगदीप का 81 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

परिवार के खास दोस्त और प्रोड्यूसर महमूद अली ने पीटीआई को बताया कि जगदीप का निधन बांद्रा में अपने घर पर बीती रात 8:30 बजे हुआ। उम्र की वजह से उनकी तबीयत ज्यादा ठीक नहीं रहती थी।

जगदीप के निधन से फिल्म इंडस्ट्री दुखी है। जॉनी लीवर ने जगदीप को याद करते हुए कहा, "मैं उनके साथ काम करता था। उनकी नकल करता था। उनकी कॉपी करते-करते ही मेरा नाम हुआ। जब भी शूटिंग में मिलते थे, अच्छी बातें बताते थे। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। वो बहुत बड़े आर्टिस्ट थे। जब थियेटर में फिल्म खत्म होती थी तो दर्शक उनके डायलॉग्स बोलते हुए बाहर निकलते थे। वो बचपन से काम कर रहे थे। उन्होंने कई यादगार रोल्स किए।"

जगदीप की कौन सी बात हमेशा याद आएगी? इस सवाल पर जॉनी लीवर ने कहा, "मुझमें कोई अच्छी है तो वो मैंने उनसे सीखी है। हंबल रहो और वर्जिश करो। फिट रहो। वो ये भी कहते थे।"

 जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत बी आर चोपड़ा की फिल्म अफसाना में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी।  इसके बाद वह 'अब दिल्ली दूर नहीं'.  'मुन्ना', 'आर-पार', 'दो बीगा जमीन,  'अंदाज अपना अपना' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए।

Latest Bollywood News

अभिनेता कॉमेडियन जगदीप ने दुनिया को कहा अलिवदा

Auto Refresh
Refresh
  • 3:11 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रितेश देशमुख ने यूं किया याद

    रितेश देशमुख ने लिखा, "हमारी जिंदगी में हमेशा के लिए खुशियां और हंसी लाने के लिए आपका धन्यवाद। आपकी आत्मा को शांति मिले।

     

  • 1:50 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सोनम कपूर ने जगदीप को किया नमन

    सोनम कपूर ने जगदीप की फोटो शेयर कर उन्हें नमन किया है।

    सोनम कपूर ने अभिनेता जगदीप को किया नमन

    Image Source : सोनम कपूर ने अभिनेता जगदी
    सोनम कपूर ने अभिनेता जगदीप को किया नमन

     

  • 1:15 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अर्जुन रामपाल ने दी श्रद्धांजलि

    अर्जुन रामपाल ने जगदीप की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

  • 11:52 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    विक्की कौशल ने शेयर की फोटो

    विक्की कौशल ने जगदीप की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

    विक्की कौशल ने शेयर की फोटो

    Image Source : विक्की कौशल ने शेयर की फो
    विक्की कौशल ने शेयर की फोटो

  • 11:48 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    पद्मिनी कोल्हापुरी ने शेयर की फोटो

    पद्मिमी कोल्हापुरी ने लिखा, "आपके साथ काम करने का सौभाग्य मिला। हमें दशकों तक एंटरटेन करने के लिए आपका धन्यवाद।"

  • 11:40 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    वरुण धवन ने शेयर की फोटो

    वरुण धवन ने अभिनेता जगदीप की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

    वरुण धवन ने शेयर की फोटो

    Image Source : वरुण धवन ने शेयर की फोटो
    वरुण धवन ने शेयर की फोटो

     

  • 11:39 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सोहा अली खान ने अभिनेता जगदीप को यूं किया याद

    सोहा अली खान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जगदीप जी हमेशा स्क्रीन पर हंसी बिखेरते थे। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। 

  • 10:40 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    कुणाल खेमू ने जगदीप को कहा धन्यवाद

    कुणाल खेमू ने अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने के लिए जगदीप का शुक्रिया अदा किया है। ये लिखा कि उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। 

  • 10:37 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    भूमि पेडनेकर ने दी श्रद्धांजलि

    भूमि पेडनेकर ने लिखा, "आप अपने पीछे बेहद खूबसूरत और यादगार किरदार छोड़कर गए हैं.. हमारा मनोरंजन करने के लिए आपका धन्यवाद।"

  • 9:05 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शिल्पा शेट्टी ने दी श्रद्धांजलि

    बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने जगदीप के निधन पर शोक व्यक्त किया और बताया कि वो किस्मत वाली हैं कि उन्हें दिग्गज अभिनेता के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला।

  • 7:10 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अभिनेता राज बब्बर ने दी श्रद्धांजलि

    अभिनेता राज बब्बर ने जगदीप के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

  • 7:08 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    संजय मिश्रा ने लिखा- 'ऐसे कैसे छोड़कर चले गए'

    अभिनेता संजय मिश्रा ने लिखा, "आपकी वजह से मुझे कई फिल्में पसंद आईं। आप हमें ऐसे कैसे छोड़कर चले गए।"

  • 7:06 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आयुष्मान खुराना ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

    आयुष्मान खुराना ने जगदीप के निधन पर लिखा, "ये इंडस्ट्री आपके योगदान को हमेशा याद रखेगी। 

  • 7:05 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    इरफान पठान ने दी श्रद्धांजलि

    भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने जगदीप के निधन पर शोक जताया। 

  • 6:27 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    कॉमेडियन अली असगर ने शेयर की फोटो

    कॉमेडियन और एक्टर अली असगर ने जगदीप के निधन पर शोक जताया है।

  • 6:23 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रणवीर सिंह ने जताया दुख

    अभिनेता जगदीप के निधन पर रणवीर सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

  • 12:28 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    अनुपम खेर से जगदीप को श्रद्धांजलि दी

    एक और सितारा ज़मीन से आसमान में जा पहुँचा। जगदीर साब हिंदी फ़िल्म जगत के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार थे। एक हास्य अभिनेता के नाते उनका कोई सानी नहीं था।एक पार्टी में बहुत साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था,”बरखुरदार ! हँसना आसान है, हँसाना बहुत मुश्किल है!” आपकी कमी बहुत खलेगी।

  • 12:18 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    मधुर भंडारकर ने जगदीप को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, जिन्होंने हमें 7 दशक तक मनोरंजन किया।'

  • 12:12 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    रणदीप हुड्डा ने जगदीप को दी श्रद्धांजलि

  • 12:09 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    मनोज बाजपेयी ने जगदीप को दी श्रद्धांजलि

    " आपकी आत्मा को शांति मिले जगदीप साहब !! उन सभी यादों के लिए शुक्रिया, जो मैंने बचपन में आपकी फिल्में और परफॉर्मेंस देखी हैं !! आप सभी को याद रहेंगे !! परिवार के प्रति संवेदना !!!", 

     

  • 12:04 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने भी किया याद

     

  • 11:59 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    अनिल कपूर ने एक्टर जगदीप को श्रद्धांजलि देते हुए खुद को बताया सबसे बड़ा फैन

    बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने ट्वीट करते हुए  एक्टर जगदीप को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, 'जगदीप साहब भारत के महान अभिनेताओं में से एक थे ... मैं उनका बहुत बड़ा फैन था और काफी भाग्यशाली था जो उनके साथ एक बार कहो और कई और फ़िल्मों में काम कर चुका था... वह हमेशा बेहद सहायक और उत्साहवर्धक थे ...  मेरे दोस्त जावेद और परिवार को हार्दिक संवेदना और प्रार्थना ...'

  • 11:21 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    इंडिया टीवी के चीफ -एंड-एडिटर रजत शर्मा ने ट्वीट करते हुए जगदीप को श्रद्धांजलि दी।  उन्होंने लिखा, 'जगदीप के दुनिया से जाने का दुःख है. 'शोले'  के सूरमा भोपाली के डायलॉग आज फिर कानों में गूंज रहे है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।'

  • 11:12 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    एक्टर मनीष पॉल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की

  • 11:10 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    कॉमेडी किंग जॉनी लीवर लिखते हैं, ' मेरी पहली फिल्म और पहली बार जब मैंने कभी कैमरे का सामना किया, तो फिल्म 'ये रिश्ता न टूटेगा' में खुद लेजेंड  जगदीप भाई थे। हम आपको याद करेंगे ... उनकी आत्मा को शांति मिले  हमारी प्रार्थना और परिवार के प्रति गहरी संवेदना।' 

  • 11:06 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिंगर विशाल ददलानी ने शोक जताते हुए लिखा, 'मैं 2 साल का था जब मैंने पहली बार # शोले देखी और उस उम्र में भी उनके किरदार ने एक अविस्मरणीय छाप छोड़ी। पूरे परिवार, खासकर मेरे भाइयों को प्यार और शक्ति'

  • 10:58 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन से शोक जताते हुए ट्वीट करते हुए कहा, 'जगदीप साहब के निधन का दुखद समाचार सुना। हमेशा उन्हें स्क्रीन पर देखने का आनंद लिया। उन्होंने दर्शकों को बहुत आनंद दिया। जावेद और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। '

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement