Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘आनंद’ फिल्म में अमिताभ बच्चन की हिरोइन रहीं सुमिता सान्याल का निधन

‘आनंद’ फिल्म में अमिताभ बच्चन की हिरोइन रहीं सुमिता सान्याल का निधन

बंगाली और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पूर्व अभिनेत्री सुमिता सान्याल का कोलकाता में निधन हो गया है। वह 71 वर्ष की थीं।

Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated : July 09, 2017 19:05 IST
Sumita Sanyal and Amitabh Bachchan
Sumita Sanyal and Amitabh Bachchan

कोलकाता: बंगाली और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पूर्व अभिनेत्री सुमिता सान्याल का कोलकाता में निधन हो गया है। वह 71 वर्ष की थीं। उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में काम किया था जिनमें 1971 की अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की मुख्य भूमिकाओं वाली मशहूर फिल्म 'आनंद' भी शामिल थी। उन्होंने फिल्म में अमिताभ की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। ‘आनंद’ के अलावा उन्होंने 'गुड्डी', 'आशीर्वाद', और 'मेरे अपने' जैसी फिल्मों में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा की थीं। 

सुमिता का विवाह फिल्म एडिटर सुबोध रॉय से हुआ था। उन्होंने दिलीप कुमार अभिनीत 'सगीना महातो' सहित 30 से अधिक बांग्ला फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा फिल्म 'कुहेली' में उन्होंने लीड रोल निभाया था जिसमें उनके को-स्टार विश्वजीत और संध्या रॉय थे। उनका जन्म दार्जीलिंग में 9 अक्टूबर 1945 को हुआ था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुमिता के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘दिग्गज अभिनेत्री सुमिता सान्याल के निधन से दुखी हूं। उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’ 

अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने भी सुमिता सान्याल के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘अनुभवी अभिनेत्री सुमिता सान्याल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement