बॉलीवुड की 70 के दशक की एक्ट्रेस मुमताज के निधन की खबरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मुमताज अपने परिवार के साथ लंदन में होम क्वारेंटाइन कर रही हैं और इन खबरों के अफवाह ठहराया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मुमताज ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं और समझ नहीं आ रहा है कि लोग क्यों उन्हें मारना चाहते हैं।
मुमताज ने कहा- मैं अभी जिंदा हूं। मुझे खुशी हुई कि किसी ने कॉल करके मुझसे कंफर्म तो किया। मुझे समझ नहीं आता कोई ऐसा क्यों करता है। पिछले साल भी ऐसी खबरें आई थी जिससे मेरा परिवार और बाकी रिश्तेदार परेशान हो गए थे। इन दिनों मैं अपनी बेटी, पोते, दामाद और पति के साथ लंदन में हूं। लॉकडाउन की वजह से हम सभी घर में बंद हैं। लेकिन हाल ही में मेरे मरने की झूठी खबरें सुनकर मेरे सभी रिश्तेदार परेशान हो गए थे। समझ नहीं आता कि लोग मुझे क्यों मारना चाहते हैं। जब वक्त आएगा तो मैं खुद चली जाउंगी और मेरा परिवार खुद इस बारे में बता देगा।'
बीते साल मुमताज के निधन की खबर वायरल हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा- लोगों को अफवाह फैलाने से पहले एक बार चेक करना चाहिए। मेरा भतीजा शाद रंधावा और बहन मलिका मुंबई में रहते हैं लोगों को कम से कम उन्हीं से कंफर्म कर लेना चाहिए।
मुमताज ने आगे कहा- जब मरुंगी तो मेरी फैमिली ऑफिशियली बता देगी सबको। यह एक रहस्य नहीं होगा। यह सब जगह होगा, मुझे पता है कि और मुझे इस पर यकीन है। मृत्यु जीवन की तरह वास्तविक है और हर कोई किसी न किसी दिन इसका सामना करेगा। लेकिन मैं इन मौत के झांसे में नहीं आ सकता, जो हम में से कुछ के बारे में साल में एक या दो बार चक्कर लगाते हैं। "
मुमताज की बेटी तान्या ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनकी मां कह रही हैं कि वह बिल्कुल ठीक हैं।