Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Box Office Collection: Veere Di Wedding ने पहले ही दिन दिखाया अपना जादू, कमाए इतने करोड़

Box Office Collection: Veere Di Wedding ने पहले ही दिन दिखाया अपना जादू, कमाए इतने करोड़

शशांक घोष के निर्देशन में बनी फिल्म "वीरे दी वेडिंग" ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाने में कामयाब रही। फिल्म ने अपने पहले ही दिन 10 करोड़ 70 लाख रुपयेकी कमाई की है। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में पैडमैन और रेड का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 02, 2018 13:54 IST
veere de wedding
veere de wedding

नई दिल्ली: शशांक घोष के निर्देशन में बनी फिल्म "वीरे दी वेडिंग" ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाने में कामयाब रही। फिल्म ने अपने पहले ही दिन 10 करोड़ 70 लाख रुपये की कमाई की है। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में पैडमैन और रेड का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' ने पहले दिन में 10 करोड़ 26 लाख रुपये की और अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड ने पहले दिन में 10 करोड़ 4 लाख रुपये की कमाई की थी।

पहले दिन के बिजनेस की बात करें तो "वीरे दी वेडिंग" साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वन वर्ड रिव्यू में फिल्म को बोल्ड बताया और अपने ट्वीट में लिखा- सरप्राइज के लिए तैयार रहिए।।। यह फिल्म धारा के विपरीत जाती है। बता दें कि फिल्म करीना कपूर, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और शिखा तल्सानिया अहम किरदारों में हैं।

वीरे दी वेडिंग फिल्म के रिलीज होते ही अब इस फिल्म से कई मजेदार सीन्स भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं। 1 जून को रिलीज हुई वीरे दी वेडिंग फिल्म में करीना की मंडप में एंट्री करते हुए पर्दे के पीछे का एक सीन छाया हुआ है।

फैन क्लब्स पर शेयर किए जा रहे इस सीन में करीना कपूर को दुल्हन के लुक में देखा जा सकता है और इसमें वह शादी के मंडप में एंट्री करतीं हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में कई चीजें हैं जो फैन्स के इस फिल्म को देखने के क्रेज को और बढ़ा रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement