Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘वीरम’ के ट्रेलर में कुणाल कपूर को देख रह जाएंगे दंग

‘वीरम’ के ट्रेलर में कुणाल कपूर को देख रह जाएंगे दंग

कुणाल कपूर के अभिनय से सजी आगामी मलयालम फिल्म 'वीरम' पिछले काफी समय से चर्चा में छाई हुई है। कुछ समय पहले जारी किए इसके पोस्टर में दर्शकों के सामने जब कुणाल का लुक पेश किया गया तब तभी उनका अनोखा अवतार देख हैरान रह गए थे।

India TV Entertainment Desk
Published : February 14, 2017 15:19 IST
kunal
kunal

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर के अभिनय से सजी आगामी मलयालम फिल्म 'वीरम' पिछले काफी समय से चर्चा में छाई हुई है। कुछ समय पहले जारी किए इसके पोस्टर में दर्शकों के सामने जब कुणाल का लुक पेश किया गया तब तभी उनका अनोखा अवतार देख हैरान रह गए थे। अब इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। चंद्रकला आर्ट्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में कुणाल एक अलग और खास अंदाज में नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़े:-

फिल्म 'वीरम' महान कवि शेक्सपियर की रचना 'मैकबेथ' का रूपांतरण है। फिल्म में चंदू (कुणाल) के सफर को दिखाया गया है, जो एक कालारीपायट्टू योद्धा है, जिसका विश्वासघात के कारण दर्दनाक अंत होता है। इस फिल्म में कुणाल का लुक और उनका किरदार दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगा। वैसे कुणाल ने अपने किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारने के लिए कड़ी मेहनत की है। 'वीरम' हिंदी, अंग्रेजी और मलयालम में बनी है।

इस फिल्म का ट्रेलर अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। कुणाल ने मंगलवार सुबह ट्विटर के जरिए बताया कि ऋतिक रोशन तीन भाषाओं में इतिहास पर आधारित फिल्म 'वीरम' के ट्रेलर लॉन्च करेंगे।

कुणाल ने ट्वीट किया, "आज सुबह 10 बजे ऋतिक रोशन फेसबुक पर 'वीरम' का ट्रेलर लांच करेंगे।" ऋतिक ने अपने आधिकारिक फेसबुक और ट्विटर पेज पर ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए इसे अविश्वसनीय बताया। कुणाल ने फिल्म 'काबिल' के अभिनेता के पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए धन्यवाद दिया।

जयराज निर्देशित यह फिल्म औरंगाबाद, आगरा के फतेहपुर सीकरी और केरल के कुछ हिस्सों में फिल्माई गई है। फिल्म इसी साल 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement