Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. धूम और ढिशूम नहीं है एक जैसे: जॉन अब्राहम

धूम और ढिशूम नहीं है एक जैसे: जॉन अब्राहम

जॉन की अब तक 'धूम' काफी सफल रही और लोगों ने जॅान के किरदार को काफी पसंद भी किया था। इसकी फ्रेंचाइजी 'धूम 2' और 'धूम 3' में ऋतिक रोशन और आमिर खान जैसे कलाकारों ने काम किया और इन फ़िल्मों ने भी काफी धूम मचाया था।

India TV Entertainment Desk
Updated : June 03, 2016 13:56 IST
dhishoom actors
dhishoom actors

मुंबई: बड़े पर्दे पर अब जॅान अब्राहम की फ़िल्म ''धूम'' और ''ढिशूम'' को एक ही तरह की कहानी का नाम दिया जा रहा है। फिल्म 'ढिशूम' के मुख्य कालाकार जॉन अब्राहम ने दोनों ही फ़िल्मों में अपना बखूबी रोल निभाया है। वहीं फ़िल्म के दूसरे कलाकार वरुण धवन का कहना है कि फिल्म ''ढिशूम'' की कहानी 'धूम' की कहानी से बिल्कुल अलग है।  इन दोनों में बिल्कुल समानता नहीं है।

ये भी पढ़े-

जब वरूण धवन फिल्म के ट्रेलर लांच के लिए लोगों के बीच गये तो उनसे 'ढिशूम' और 'धूम' की समानता के बारे में पूछा गया। क्या 'ढिशूम' की भी 'धूम' की तरह सफल हो सकती है? इस पर वरुण ने कहा, "यह फिल्म 'धूम' जैसी नहीं है, चूंकि जॉन पहली 'धूम' में थे तो मुझे लगता है कि वह सही ढंग से इसका जवाब दे सकते हैं।"

वहीं जॅान का कहना है कि जब साजिद नाडियावाला ने मुझे कहानी सुनाई तो मैंने उसी वक्त कहा कि ''ढिशूम'' को ढिशूम 8 तक ले जाना होगा। इस फ़िल्म में काफी जान है और यह एक्शन और धमाकेदार फ़िल्म है। कबीर और जुनैद (उनके किरदार) के सामने नई समस्याएं, नए मुद्दे होंगे। यह काफी मजेदार होगी और लोगों को काफी पसंद भी आयेगी।

जॉन की अब तक 'धूम' काफी सफल रही और लोगों ने जॅान के किरदार को काफी पसंद भी किया था।  इसकी फ्रेंचाइजी 'धूम 2' और 'धूम 3' में ऋतिक रोशन और आमिर खान जैसे कलाकारों ने काम किया और इन फ़िल्मों ने भी काफी धूम मचाया था।

जॅान से जब पूछा गया कि इस फ़िल्म में भी उनका नाम कबीर ही क्यों रखा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें नाम छोड़कर, बाकी सब कुछ अलग है और मुझे इसकी कहानी काफी पसंद आई।

उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म का अनुभव बेहद शानदार है। हमने लोगों ने बहुत मजे किए। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस को अधिक रखा गया हैं। साजिद के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म है। उन्होंने कहा कि साजिद के सात फ़िल्मों के मामले में मेरा करीबी रिश्ता रहा है और मुझे उन पर विश्वास भी है।

जॉन को इससे पहले फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में देखा जा चुका है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement