Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वरुण शर्मा के जन्मदिन पर सरप्राइज देने पहुंचे वरुण धवन, 'सर्कस' के सेट पर सेलिब्रेट किया गया बर्थडे

वरुण शर्मा के जन्मदिन पर सरप्राइज देने पहुंचे वरुण धवन, 'सर्कस' के सेट पर सेलिब्रेट किया गया बर्थडे

वरुण शर्मा आज 30 साल के हो गए हैं। सर्कस के सेट पर वरुण शर्मा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया, जहां वरुण धवन सरप्राइज देने पहुंचे थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 04, 2021 18:27 IST
varun dhawan varun sharma birthday
Image Source : INSTAGRAM- VARUN SHARMA वरुण शर्मा के जन्मदिन पर सरप्राइज देने पहुंचे वरुण धवन

मुंबई: फुकरे के चूचा से मशहूर हुए एक्टर वरुण शर्मा गुरुवार को 30 साल के हो गए हैं और अभिनेता के लिए यह वर्किंग बर्थडे रहा। वरुण इस समय रोहित शेट्टी की 'सर्कस' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के सेट पर ही वरुण शर्मा का 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया। वरुण शर्मा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमें वरुण शर्मा के साथ वरुण धवन, रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े और रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं। वरुण धवन, वरुण शर्मा को सरप्राइज देने सर्कस के सेट पर पहुंचे थे। वरुण ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- 

''मेरी एक्सप्रेशन सब कह रहा है। अब तक के बेहतरीन जन्मदिनों में से एक! Cirkus Madcaps के साथ सेट पर, रोहत शेट्टी सर और पूरी टीम को धन्यवाद। मुझे बहुत पसंद आया। इस सेट पर होना किसी आशीर्वाद की तरह है, जो साथ-साथ होने, खुशी मनाने, प्यार दिखाने और एक-दूसरे को मनाने के बारे में है। यह वह फ्रेम है जहाँ आप खुशी को गहराई से महसूस कर सकते हैं। धन्यवाद सर, मेरा जन्मदिन इतना खास बनाने के लिए, मैं आपको धन्यवाद देता हूँ। एक विशेष शाउट पूरी टीम को सभी प्यार और पागलपन के लिए आज और हर रोज। आई लव यू दोस्तों।''

वरुण शर्मा आगे लिखते हैं- ''रणवीर सिंह, भाई होने के लिए धन्यवाद। हमारी लंबी बातचीत के लिए धन्यवाद, हमारे नासमझ सेल्फ, हमारे पंजाबी संगीत सत्र, सबसे मजेदार भरे पल और साथ में हमारा पागलपन, आप को प्यार।''

वरुण ने आगे लिखा-  ''वरुण धवन भैया, आई लव यू !!!! थैंक यू फॉर सरप्राइज़ विजिट, आपकी उपस्थिति ने वास्तव में मेरे जन्मदिन को बहुत खास बना दिया।''

जैकलीन के लिए वरुण लिखते हैं- ''बहुत प्यार और लोटस बिस्कॉफ केक से परिचित कराने के लिए धन्यवाद

वरुण ने लिखा- ''पूजा हेगड़े, यहाँ कई और वार्तालापों और हमारे खीर सेशन के लिए धन्यवाद।?"

जन्मदिन के दिन काम करने को लेकर उन्होंने आईएएनएस से कहा कि वे हमेशा इसके लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह साल अच्छा रहा। एक तरफ मैं अपने जन्मदिन के दिन अपनी मां के साथ भी रहा और रोहित सर के साथ शूटिंग भी की। जन्मदिन के दिन काम करना एक ऐसी चीज है, जिसके लिए मैं हमेशा तैयार रहता हूं और मुझे इस साल भी ऐसा करने का मौका मिला।"

किसान आंदोलन पर विदेशी दखल पर अनुपम खेर ने कसा तंज, अपने स्टाइल में दिया जवाब 

वरुण ने इस साल कई फिल्में दी हैं। अब वह 'रूहीआ़फ्जा' में दिखाई देंगे। साथ ही 'सर्कस' के बाद वह लोकप्रिय फ्रेंचाइजी 'फुकरे' पर काम शुरू करेंगे। वरुण शर्मा का कहना है कि वह एक कलाकार के तौर पर टाइपकास्ट होने से डरते नहीं हैं। वरुण ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "किसी भी अभिनेता के लिए हरदम अच्छे व रोचक फिल्म में आना एक बड़ा काम है। इसके बाद टाइपकास्ट होने की बात आती है। मैं कॉमेडी फिल्मों में टाइपकास्ट होने से नहीं डरता, क्योंकि यह कठिन शैली है और मैं इससे प्यार करता हूं।"

रिहाना के ट्वीट के बाद एकजुट हुए बॉलीवुड सितारों पर तापसी पन्नू ने कसा तंज, किया ये ट्वीट

वरुण 2013 में अपनी शुरुआती फिल्म ‘फुकरे’ के “चुचा” के किरदार से लोकप्रिय हुए। वह फिल्म के सीक्वेल फुकरे रिटर्न्‍स में इसी अवतार में लौटे हैं। उन्होंने कहा, "फिर से वही किरदार निभाना अपने आप में रोचक है और अभिनेताओं को अपने शुरुआती किरदार को निभाने का अवसर नहीं मिलता। इसलिए मैं इसे आर्शीवाद मानता हूं व अपने को भाग्यशाली मानता हूं कि यह किरदार फिर से निभाने को मिला।"

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement