Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पंगा' वर्सेज 'स्ट्रीट डांसर 3डी' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : वरुण धवन और कंगना रनौत की फिल्मों ने कमाए इतने करोड़

'पंगा' वर्सेज 'स्ट्रीट डांसर 3डी' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : वरुण धवन और कंगना रनौत की फिल्मों ने कमाए इतने करोड़

वरुण धवन और कंगना रनौत की फिल्में 'स्ट्रीट डांसर 3D' और 'पंगा' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 31, 2020 14:32 IST
panga and street dancer 3d box office collection
पंगा और स्ट्रीट डांसर 3D बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बीते सप्ताह कंगना रनौत की कबड्डी प्लेयर के कमबैक पर बनी फिल्म पंगा रिलीज हुई है। इसके साथ ही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की डांस मुकाबला स्ट्रीट डांसर 3D रिलीज हुई है। दोनों फिल्मों के क्लैश होने की वजह से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ा है। फिल्में अपना बजट पूरा करने में लगी हुई हैं। पंगा और स्ट्रीट डांसर 3D का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्मों ने सातवें दिन इतने करोड़ का बिजनेस किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना रनौत की फिल्म पंगा ने 1.53 करोड़ का बिजनेस किया है। छठे दिन फिल्म ने 1.62 करोड़ का बिजनेस किया था। पंगा का टोटल कलेक्शन आज 21.36 करोड़ हो जाएगा। पंगा 25 करोड़ के बजट में बनी है।

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की बात करें तो फिल्म ने सातवें दिन  3.43 करोड़ का बिजनेस किया है। छठे दिन 3.58 करोड़ का बिजनेस करके स्ट्रीट डांसर 3D 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म का टोटल कलेक्शन आज  56.77 करोड़ हो जाएगा। स्ट्रीट डांसर 3D 70 करोड़ के बजट में बनी है।

आज सिनेमाघरों में सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' रिलीज हो रही है। जवानी जानेमन की रिलीज का असर दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ने वाला है। पंगा और स्ट्रीट डांसर 3D 24 जनवरी को रिलीज हुई थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement