बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन(Varun dhawan) के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं। एक फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही वह दूसरी फिल्म की शूटिंग में लग जाते हैं। वरुण ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की शूटिंग खत्म की है और अब वह कुली नंबर. 1(Coolie No. 1) के रीमेक की तैयारी में लग गए हैं। वरुण ने कुली नंबर.1 के लिए तैयार होते हुए एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
शेयर की वीडियो में वरुण कुली नंबर. 1 के लिए शेव करवाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को वरुण ने फनी फेस और फनी साउंड के साथ एडिट किया है। वरुण के फनी फेस आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे।
कुली नंबर.1 में वरुण धवन और सारा अली खान अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुली नंबर. 1 का फेमस गाना 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' का रीमेक बनाने का प्लान किया जा रहा है। इस गाने का नया वर्जन तनिष्क बागची कंपोज करेंगे।
आपको बता दें यह फिल्म 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 का रीमेक है। 1995 में आई कुली नंबर.1 में गोविंदा और करिश्मा कपूर अहम भूमिका निभाते नजर आए थे जिसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। वरुण धवन की कुली नंबर. 1 में परेश रावल, राजपाल यादव और जॉनी लिवर भी नजर आएंगे। परेश रावल इस फिल्म में कादर खान की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
Also Read:
KBC 11: रिलीज हुआ 'कौन बनेगा करोड़पति 11' का पहला Promo, अमिताभ बच्चन ने दिखाया शो का नया सेट