Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आखिर क्यों वरुण धवन को गलत समझते हैं दोस्त?

आखिर क्यों वरुण धवन को गलत समझते हैं दोस्त?

वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिलहाल वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। व्यस्त कार्यक्रम के कारण वरुण अपने परिवार और दोस्तों...

India TV Entertainment Desk
Published : February 28, 2017 16:17 IST
varun dhawan
varun dhawan

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिलहाल वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। व्यस्त कार्यक्रम के कारण वरुण अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय नहीं बिता रहे हैं, जिस का उन्हें बेहद अफसोस है। बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के प्रचार कार्यक्रम के दौरान वरुण से पूछा गया था कि लोकप्रिय अभिनेता होने के नाते आखिर कौन सी चीज उन्हें परेशान करती है?

इसे भी पढ़ें:-

वरुण ने कहा, "अगर मेरे करीबी लोग किसी बात को लेकर मुझ पर संदेह करते हैं तो मुझे वास्तव में तकलीफ पहुंचती है। उदाहरण के लिए, फिल्मों में मेरे व्यस्त कार्यक्रम के कारण मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है। अगर मैं अपने परिवार के लिए समय निकाल भी लूं तो जिन चचेरे-ममेरे भाई-बहनों के साथ बड़ा हुआ हूं, उनसे मिलने का समय नहीं मिल पाता। कई दोस्तों की शादियों में शरीक नहीं हो पाने का भी मुझे दुख है।"

वरुण के अनुसार, "वे समझते हैं कि मैं उनसे नहीं मिलता और उनके फोन नहीं उठाता.. वे मुझे गलत समझ लेते हैं, जिससे मुझे निराशा होती है। मेरी जिंदगी फिल्मों के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन मैं उनके साथ भी होना चाहता हूं।"

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्मी पारी शुरू करने वाले वरुण का कहना है कि फिल्म 'बदलापुर' और 'एबीसीडी-2' करने के बाद एक अभिनेता के रूप में उनमें बदलाव आया है। वरुण का मानना है कि 'बदलापुर' में उनका किरदार बेहद अलग था और 'एबीसीडी-2' के बाद उन्हें सोलो नायक के तौर पर गंभीरता से लिया जाने लगा।

फिलहाल वरुण अपने पिता व निर्देशक डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा-2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेता का कहना है कि उनके पिता 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में उनका प्रदर्शन देखने के लिए उत्सुक हैं। शशांक खेतान निर्देशित इस फिल्म में वरुण के साथ एक बार फिर आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। यह फिल्म 10 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement