मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिलहाल वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। व्यस्त कार्यक्रम के कारण वरुण अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय नहीं बिता रहे हैं, जिस का उन्हें बेहद अफसोस है। बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के प्रचार कार्यक्रम के दौरान वरुण से पूछा गया था कि लोकप्रिय अभिनेता होने के नाते आखिर कौन सी चीज उन्हें परेशान करती है?
इसे भी पढ़ें:-
- आलिया भट्ट को लेकर अक्षरा हासन का बड़ा खुलासा
- कादर खान की बिगड़ी तबियत, इलाज के लिए कनाडा रवाना
- वरुण ने लगाई मोहर, शूजित सरकार की डार्क थ्रिलर फिल्म में करेंगे काम
वरुण ने कहा, "अगर मेरे करीबी लोग किसी बात को लेकर मुझ पर संदेह करते हैं तो मुझे वास्तव में तकलीफ पहुंचती है। उदाहरण के लिए, फिल्मों में मेरे व्यस्त कार्यक्रम के कारण मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है। अगर मैं अपने परिवार के लिए समय निकाल भी लूं तो जिन चचेरे-ममेरे भाई-बहनों के साथ बड़ा हुआ हूं, उनसे मिलने का समय नहीं मिल पाता। कई दोस्तों की शादियों में शरीक नहीं हो पाने का भी मुझे दुख है।"
वरुण के अनुसार, "वे समझते हैं कि मैं उनसे नहीं मिलता और उनके फोन नहीं उठाता.. वे मुझे गलत समझ लेते हैं, जिससे मुझे निराशा होती है। मेरी जिंदगी फिल्मों के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन मैं उनके साथ भी होना चाहता हूं।"
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्मी पारी शुरू करने वाले वरुण का कहना है कि फिल्म 'बदलापुर' और 'एबीसीडी-2' करने के बाद एक अभिनेता के रूप में उनमें बदलाव आया है। वरुण का मानना है कि 'बदलापुर' में उनका किरदार बेहद अलग था और 'एबीसीडी-2' के बाद उन्हें सोलो नायक के तौर पर गंभीरता से लिया जाने लगा।
फिलहाल वरुण अपने पिता व निर्देशक डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा-2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेता का कहना है कि उनके पिता 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में उनका प्रदर्शन देखने के लिए उत्सुक हैं। शशांक खेतान निर्देशित इस फिल्म में वरुण के साथ एक बार फिर आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। यह फिल्म 10 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।