Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वरुण धवन की 'एबीसीडी 2' का डायलॉग इजरायल ने कोरोना वायरस जागरूकता में किया इस्तेमाल, एक्टर ने कहा शुक्रिया

वरुण धवन की 'एबीसीडी 2' का डायलॉग इजरायल ने कोरोना वायरस जागरूकता में किया इस्तेमाल, एक्टर ने कहा शुक्रिया

वरुण धवन की 'एबीसीडी 2' का डायलॉग इजरायल ने कोरोना वायरस जंग मे किया इस्तेमाल, एक्टर ने कहा शुक्रिया

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 07, 2020 20:21 IST
वरुण धवन की 'एबीसीडी 2'...
Image Source : INSTAGRAM वरुण धवन की 'एबीसीडी 2' का डायलॉग इजरायल ने कोरोना वायरस जागरूकता में किया इस्तेमाल

कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया में प्रकोप फैलाया है, हर दिन वायरस पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। देश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 50 हजार से पार हो गयी है। ऐसे में सेलिब्रिटीज से लेकर और लोग ये कोशिश कर रहे हैं कि आम जनता को इस बीमारी के प्रति सचेत और जागरूक किया जा सके। इसके लिए तरह तरह के मीम और डायलॉग वायरल होते रहते हैं।

इसी क्रम मेंइजरायल ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म ' ABCD 2' के एक डायलॉग का इस्तेमाल करके अपने देश के लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है। इजरायल ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है और लिखा है- 'सही दिशा में उठा हर कदम ... अपने आप में एक मंज़िल है... आखिर ज़िन्दगी का मतलब ही अपना अगला कदम चुनना है।' 

वरुण धवन ने जब ये ट्वीट देखा तो उन्होंने इसे रीट्वीट किया और जवाब में लिखा-  'जानकर खुशी हुई कि यह डायलॉग इजरायल में सकारात्मकता और प्यार फैलाने के लिए इस्तेमाल हो रहा है।'

इससे पहले, अभिनेता ने इज़राइल के रक्षा मंत्रालय और इज़राइल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च द्वारा कोरोना वायरस के एंटीडोट बनाने के बारे में ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि यह सच है।"

इस बीच, वरुण धवन मनोरंजन उद्योग में दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में सक्रिय रूप से मदद कर रहे हैं। पिछले महीने अपने जन्मदिन पर, वरुण धवन ने फिल्म उद्योग में पांच लाख दैनिक वेतन श्रमिकों की मदद करने के लिए पैसे दान किए। इससे पहले उन्होंने पीएम-केयर फंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 55 लाख रुपये का दान दिया था। उन्होंने सीमावर्ती कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को मुफ्त भोजन देने का भी वादा किया था।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement