Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ...तो इसलिए वरुण धवन को हुआ बड़े भाई पर गर्व

...तो इसलिए वरुण धवन को हुआ बड़े भाई पर गर्व

वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ढ़िशूम’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बड़े भाई रोहित धवन पर गर्व हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : June 02, 2016 23:40 IST
varun
varun

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ढ़िशूम’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म में उनके जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन वरुण के ही बड़े भाई रोहित धवन ने किया है। इस अभिनेता वरुण का कहना है कि फिल्म ‘ढ़िशूम’ में अपने भाई रोहित के निर्देशन में काम करना उनके लिए बहुत भावुक क्षण था। फिल्म ‘दिलवाले’ की तरह इस एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म में उनके साथ अभिनेता जॉन अब्राहम भी हैं। रोहित ने इससे पहले अक्षय कुमार-जॉन स्टारर ‘देसी बायॅज’ का भी निर्देशन किया था।

इसे भी पढ़े:- इस फिल्म में वरुण धवन ने भाई के निर्देशन किया काम, जॉन भी बने पुलिस अफसर

वरुण धवन को लिव-इन भाए, पर पापा चाहें उनका बेटा अब घर बसाए

क्या 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' का फिर चलेगा जादू

वरूण ने बुधवार की शाम संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि, “ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह बहुत भावुक करने वाला क्षण था। रोहित और जॉन अब्राहम वास्तविक जीवन में भी मेरे हीरो है। मुझे अब भी याद है जब ‘देसी बॉयज’ रिलीज हुई थी, तो मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए हर थियेटर गया।  मुझे गर्व है कि उसे काम के प्रति गजब का जूनून और पागलपन है जो फिल्म में आपको स्क्रीन पर देखने को मिलता है।“

उन्होंने बताया कि फिल्म ‘ढ़िशूम’ में दो पुलिसकर्मियों कबीर (अब्राहम) और जुनैद (वरूण) की एक मिशन आधारित कहानी है जो एक क्रिकेटर की खोज कर रहे है जिसका भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच से 36 घंटे पहले अपहरण कर लिया जाता है।

फिल्म में उनकी भूमिका संयुक्त अरब अमीरात के एक 29वर्षीय सिपाही का किरदार निभाने के लिए अरबी भाषा सीखी। इसी फिल्म के एक भाग में, यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि वहां की पुलिस कैसी भाषा बोलती है जो मुंबई के पुलिस सिपाही की भाषा से बहुत अलग है।

वहीं रोहित का भी कहना है कि, “हालांकि यह भावुक क्षण था लेकिन भावनाएं घर तक सीमित होती है। फिल्म में काम करने के लिए सेट पर और शूटिंग के समय हम एक अभिनेता और निर्देशक की भूमिका में बेहद पेशेवर थे। वरूण एक अत्यंत मेहनती अभिनेता है जो हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार रहता है।“ फिल्म ‘ढ़िशूम’ 29 जुलाई को रिलीज हो रही है जिसमें चार साल बाद अभिनेता अक्षय खन्ना की वापसी हो रही है। साथ ही इस फिल्म में जैकलिन फर्नांडीज भी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement