Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल के साथ शेयर की प्यारी-सी तस्वीर, लिखी ये खास बात

वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल के साथ शेयर की प्यारी-सी तस्वीर, लिखी ये खास बात

वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर पत्नी नताशा दलाल के साथ नई तस्वीर पोस्ट की है, जो वायरल हो रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 17, 2021 12:17 IST
varun dhawan pic with wife natasha dalal
Image Source : INSTA: VARUNDVN वरुण धवन ने पत्नी नताशा पर बरसाया प्यार 

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी नताशा दलाल पर प्यार लुटाया है। उन्होंने न सिर्फ नताशा के साथ नई फोटो शेयर की है, बल्कि ये भी बताया है कि वो उनके जीने की वजह है। दोनों की तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है। 

वरुण ने नताशा के साथ फोटो शेयर की है, जिसे इंस्टाग्राम पर करीब साढ़े तीन लाख लोगों ने लाइक किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जिस तरह से मुझे पता है कि मैं जीवित हूं।'

'अंतिम' का पहला गाना 'विघ्नहर्ता' रिलीज, सलमान खान और आयुष शर्मा के साथ वरुण धवन की सरप्राइज एंट्री

वरुण और नताशा ने अपने दोस्तों के साथ भी समय बिताया। वरुण ने दोस्तों के साथ भी एक फोटो शेयर की है।

varun dhawan pic with wife natasha dalal

Image Source : INSTA: VARUN DHAWAN
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो 

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी इसी साल जनवरी महीने में हुई थी। कोरोना की वजह से इस शादी में करीबी लोग ही शामिल हुए थे। वरुण ने सोशल मीडिया पर नताशा के साथ तस्वीर भी पोस्ट की थी। दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे और स्कूलिंग में साथ में की। नताशा फैशन डिजाइनर हैं। 

वरुण धवन जल्द ही कई प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाले हैं। उन्होंने 'भेड़िया' की शूटिंग पूरी कर ली है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, सुपरनैचुरल थ्रिलर में कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी हैं, और यह अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

इसके अलावा वो 'जुग जुग जीयो' में दिखाई देंगे, जिसमें नीतू कपूर, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी हैं।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement