बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए इससे संक्रमित जोआ मोरानी के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आने का फैसला किया। वरुण और जोआ ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। बता दें कि जाने-माने प्रोड्यूसर करीम मोरानी और उनकी बेटी जोआ कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि दूसरी बेटी शजा भी इस घातक महामारी की चपेट में थीं, लेकिन ट्रीटमेंट के बाद उनकी दोनों रिपोर्ट निगेटिव आई और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कोरोना निगेटिव आने के बाद शजा ने कहा, "दो बार मेरा टेस्ट निगेटिव आया। इसलिए मुझे नानावटी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। घर आने के बाद मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है। एहतियात के तौर पर मुझे 14 दिनों के लिए घर पर ही क्वारंटीन में रहना है। सभी डॉक्टर्स, नर्स, सफाईकर्मियों और पेंट्री के कर्मचारियों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्हें निस्वार्थ भाव से मेरी देखभाल की। मुझे आशा है कि सभी लोग ठीक होकर जल्द ही अपने घर जाएंगे।"
बता दें कि वरुण धवन ना सिर्फ पीएम-केयर्स फंड में अपना योगदान दे चुके हैं, बल्कि इस संकट की घड़ी में देश की सेवा में जुटे डॉक्टर्स और लॉकडाउन से प्रभावित हुए दिहाड़ी मजदूरों के खाने का बंदोबस्त भी कर रहे हैं।