नई दिल्ली: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा' 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म के लिए दोनों एक्टर्स ने बहुत मेहनत की है। वरुण फिल्म में दर्जी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अपने रोल को बेहतर करने के लिए उन्होंने 3 महीने तक सिलाई भी सीखी।
वरुण ने कहा, "मुझे पता था कि मेरे पास एक जिम्मेदारी है। मुझे मुझे लोगों को विश्वास दिलाना था कि मैं असली 'मास्टरजी' हूं। दर्शन (कॉस्ट्यूम डिजाइनर) और नूर भाई (सेट पर दर्जी) ने मेरी बहुत मदद की। मुझे इस कौशल को सीखने में तीन महीने लगे।"
उन्होंने आगे कहा, "सिलाई सीखने का अनुभव आसान नहीं था। शुरुआत में मैं काफी परेशान हो गया था, सिलाई सीखने के क्रम में कई बार सुई मेरे हाथ में चुभ जाती थी, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि इस अभ्यास के जरिए मैंने एक नया कौशल सीख लिया।"
फिल्म में उनके किरदार का नाम मौजी और अनुष्का के किरदार का नाम ममता है। फिल्म को शरत कटारिया ने डायरेक्ट किया है। मनीष शर्मा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अनु मलिक का म्यूजिक है। फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई है।
Also Read:
पापा के बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा हुईं इमोशनल, शेयर किया वीडियो
कमाई के मामले में अक्षय ने सलमान को छोड़ा पीछे, दुनिया के 7वें सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर बने