Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फैन ने मैथ टेस्ट में हर पेपर पर लिखा वरुण धवन का नाम, टीचर ने ट्वीट कर पूछा कैसे करूं रिएक्ट

फैन ने मैथ टेस्ट में हर पेपर पर लिखा वरुण धवन का नाम, टीचर ने ट्वीट कर पूछा कैसे करूं रिएक्ट

वरुण धवन की फैन ने मैथ टेस्ट में हर जगह उनका नाम लिखा था। जिसके बाद टीचर ने ट्वीट करके वरुण धवन से पूछा क्या करूं। इस पर वरुण ने जवाब दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 16, 2019 20:35 IST
Varun dhawan reply to fan
Image Source : INSTAGRAM Varun dhawan reply to fan

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कई फैन्स होते हैं। कुछ फैन्स अपने स्टार के लिए लैटर लिखते हैं, कुछ घर के बाहर खड़े रहते हैं। मगर वरुण धवन की फैन ने इन सबसे हटकर कुछ किया है। वरुण की फैन ने अपने मैथ टेस्ट के हर पेपर पर 'वरुण धवन रॉक्स' लिखा है। फैन के टीचर ने सोशल मीडिया पर वरुण को टैग करते हुए पूछा क्या रिएक्ट करूं? इसके बाद वरुण धवन ने दिया खास जवाब।

वरुण धवन को टैग करते हुए एक टीचर ने लिखा- मेरी एक स्टूडेंट ने मैथ टेस्ट पेपर के कॉर्नर में हर जगह वरुण धवन रॉक्स लिखा है। मुझे नहीं पता मैं कैसे रिएक्ट करूं।

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने 'कबीर सिंह' को छोड़ा पीछे, बनी 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

वरुण धवन ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- आप उसे बोलिए अगर वह मैथ्स में अच्छे नंबर लाएगी तो आप उसे मुझसे मिलवाएंगे।

वरुण के इस जवाब के बाद उनके कई फैन्स ने ट्वीट करा हमे भी कुछ ऐसा करना चाहिए था।

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में लीड रोल में आलिया भट्ट आएंगी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग सारा अली खान के साथ कर रहे हैं। यह 1995 में आई फिल्म 'कुली नंबर 1' का रीमेक है। यह फिल्म अगले साल 1 मई को रिलीज होगी। कुली नंबर 1 के अलावा वरुण धवन रेमो डिसूजा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' में नजर आने वाले हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement