Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'स्ट्रीट डांसर' की शूटिंग के दौरान बेहोश हुए वरुण धवन, कर रहे हैं डबल शिफ्ट में काम

'स्ट्रीट डांसर' की शूटिंग के दौरान बेहोश हुए वरुण धवन, कर रहे हैं डबल शिफ्ट में काम

अपनी आने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' की शूटिंग करते दौरान वरुण धवन बेहोश हो गए थे। उनके बेहोश होने के पीछे की वजह सामने आ गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 27, 2019 10:56 IST
Varun dhawan
Image Source : INSTAGRAM Varun dhawan

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन(Varun Dhawan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर'(Street Dancer) की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान ब्लड प्रेशन लो होने की वजह से वरुण शूटिंग के दौरान बेहोश हो गए। वरुण का 'स्ट्रीट डांसर 3D' से शूटिंग 26 जुलाई तक खत्म होने वाली थी। मगर वरुण को जुकाम और बुखार था। जिसकी वजह से वह और बीमार हो गए।

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन को लंबे समय से जुकाम और बुखार था। मगर वह बिना रेस्ट लिए शूटिंग किए जा रहे थे क्योंकि उन्हें 26 जुलाई तक शूटिंग खत्म करनी थी। मंगलवार को वरुण को अपने को-एक्टर के साथ डांस सीक्वेंस शूट करना था। जिसके लिए वह काफी प्रैक्टिस कर रहे थे। गाने की शूटिंग करते समय वरुण चक्कर आए और वह बेहोश हो गए।

वरुण के बेहोश होते ही फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया। लो ब्लड प्रेशर की वजह से वरुण बेहोश हो गए थे। डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी। जिसके बाद रेमो ने 2 दिन के लिए शूटिंग रोक दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण एक दिन का आराम करने के बाद सेट पर वापिस लौट आए। वरुण ने रेमो से कहा- वह डबल शिफ्ट में काम करेंगे। वरुण गुरुवार को दोपहर 1 बजे सेट पर गए और शुक्रवार को सुबह 7 बजे तक काम किया।

आपको बता दें स्ट्रीट डांसर में वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही अहम भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। यह फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होगी।

Also Read:

Judgementall hai kya Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

पहली बार रैम्प पर उतरीं सारा अली खान, फुटेज बटोरे कार्तिक आर्यन और इब्राहिम खान ने

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement