Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वरुण धवन ने की घायल डांसर की मदद, इलाज के लिए दिए 5 लाख रुपये

वरुण धवन ने की घायल डांसर की मदद, इलाज के लिए दिए 5 लाख रुपये

वरुण धवन ने ईशान नाम के डांसर की मदद की है। फ्लिप करते दौरान ईशान की गर्दन में चोट आ गई थी। जिसका इलाज कराने के लिए वरुण धवन ने 5 लाख रुपये दिए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 17, 2019 06:45 am IST, Updated : May 17, 2019 11:07 am IST
Varun Dhawan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Varun Dhawan

वरुण धवन(Varun Dhawan) की फिल्म स्ट्रीट डांसर(Street Dancer) कुछ समय बाद रिलीज होने वाली है। वह बेहतरीन एक्टर के साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। उन्होंने एक डांसर की मदद की है। मुरादाबाद के एक डांसर की मूव करते दौरान चोट लग गई थी। जिसकी मदद के लिए वरुण सामने आए हैं।

सोशल मीडिया पर मुरादाबाद के  एक डांसर ईशान की गंभीर रुप से घायल होने की फोटो वायरल हो रही है। ईशान का इलाज करने के लिए पैसों की जरुरत है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर किया जा रहा है। दरअसल डबल फ्लिप करते समय ईशान की गर्दन में चोट गई है। ईशान की चोट के बारे में पता लगने पर बाकि डांसर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उनके लिए पैसे इकठ्ठा शुरू कर दिया।

जब वरुण धवन ने यह पोस्ट देखा तो उन्होंने ईशान से संपर्क करने की कोशिश की। वरुण धवन ने ईशान का इलाज करवाने के लिए 5 लाख रुपये भिजवाए। उन्होंने अपने साथी डांसर कार्तिक राजा से बात की और ईशान की मदद की।

वरुण धवन के ईशान की मदद करने के बाद सोसल मीडिया पर ईशान की फोटो के साथ उनके मैसेज के स्क्रीनशॉर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिस व्यक्ति ने यह पोस्ट शेयर किया था। उसी ने बताया है कि वरुण धवन ने ईशान की मदद करने के लिए 5 लाख रुपये दिए हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' की डांस रिहर्सल कर रहे हं। फिल्म की शूटिंग पंजाब और लंदन में हो चुकी है। फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट करेंगे और यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी।

Also Read:

शाहरुख खान ने न्यूयॉर्क में एक बार फिर की ऋषि कपूर से मुलाकात, नीतू कपूर ने तारीफ में कहा ये

आयुष्मान खुराना से शादी तोड़ना चाहती थीं पत्नी ताहिरा कश्यप, बताया विक्की डोनर के बाद कैसे बदली शादीशुदा जिंदगी

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement