मुंबई: वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ढ़िशूम’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नांडीज मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वरुण धवन और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के गीत 'सौ तरह के' में सिखों के धार्मिक प्रतीक कृपाण का इस्तेमाल करने से इनकार किया है।
इसे भी पढ़े:- आखिर क्यों वरुण को अकेले ही करना पड़ रहा है ‘ढ़िशूम’ का प्रमोशन, जानिए
एक समारोह में वरुण से जब इस गीत में जैकलिन फर्नाडीस के छोटे कपड़ों के साथ कृपाण रखने की शिकायत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह कृपाण नहीं है, बल्कि एक अरबी हथियार है। यह वास्तव में हमारे पास होना चाहिए, इसलिए हमने इसे प्रदर्शित किया है। मैं पंजाबी हूं और मेरा भाई (निर्देशक रोहित धवन) भी, इसलिए हम कभी इस तरह की गलती नहीं करेंगे। यह एक गलतफहमी है।"
वहीं निर्माता साजिद ने इस मामले पर कहा कि उन्होंने यह खबर पढ़ी थी कि सिख समुदाय ने जैकलिन द्वारा एक छोटी ड्रेस पहनकर कृपाण जैसे दिखने वाले हथियार रखकर नृत्य करने की निंदा की है।
उन्होंने कहा, "हमने इस गाने की शूटिंग मोरक्को में की थी। इसलिए किरपन के इस्तेमाल होने का कोई सवाल नहीं उठता। एक बार जब वे यह गाना देखेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा। उन्होंने गीत का एक छोटा सा दृश्य ही देखा है और उसे कृपाण समझ लिया है।"
फिलहाल फिल्म के वरुण अकेले ही फिल्म के प्रचार में लगे हुए हैं। उनके दोनों सह-कलाकार जॉन और जैकलिन इन दिनों अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म ‘ढ़िशूम’ 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।