Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वरुण धवन और आलिया भट्ट को एक-दूसरे पर था क्रश? कलंक एक्टर्स ने बताया

वरुण धवन और आलिया भट्ट को एक-दूसरे पर था क्रश? कलंक एक्टर्स ने बताया

वरुण धवन (Varun Dhawan)और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 2012 में करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 08, 2019 16:11 IST
 Varun Dhawan and Alia Bhatt
Image Source : INSTAGRAM   Varun Dhawan and Alia Bhatt

वरुण धवन (Varun Dhawan)और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 2012 में करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद दोनों ने साथ में 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में काम किया है। उनकी साथ में चौथी फिल्म 'कलंक' 17 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है। इतने सालों से दोनों बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। हाल ही में उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी एक-दूसरे पर क्रश था।

एक रेडियो शो में 'कलंक' के प्रमोशन के दौरान उनसे पूछा गया कि कई लोग उनसे इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं। आलिया ने कहा- ''इस बारे में बात करने की कोई ज़रूरत नहीं है कि ज़िंदगी में हमें कितनों पर क्रश रहा है। लिस्ट बहुत लंबी है, मेरी तो बहुत लंबी है।''

इस पर वरुण ने कहा- ''मेरी नहीं है लंबी। मुझे लगता है ये दोस्ती है। जब आपको कोई पसंद होता है तो आप बहुत केयर और इज्जत करते हैं।''

वरुण की टांग खींचते हुए आलिया ने कहा- ''आपको लगता है ये दोस्ती है? कहो ना ये दोस्ती है। 'मेरे ख्याल से ये दोस्ती है' इसका मतलब क्या?''

इस पर वरुण ने कहा- ''रोमांटिक बांड से बढ़कर ये दोस्ती है।'' तभी आदित्य रॉय कपूर ने कहा- ''इश्क कॉम्प्लिकेटेड।''

'कलंक' की बात करें तो इसे अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में वरुण, आलिया के अलावा आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी हैं।

Also Read:

Kabir Singh teaser: अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक में दिखा शाहिद कपूर का टशन

'अंग्रेजी मीडियम' का फर्स्ट लुक रिलीज: इरफान खान बने हैं Mr चंपक

दीपिका पादुकोण की नई 'छपाक' लुक रिलीज, देखें तस्वीरें

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement