Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनोखे अंदाज में वरुण और अनुष्का ने किया ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ का ऐलान

अनोखे अंदाज में वरुण और अनुष्का ने किया ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ का ऐलान

अनुष्का शर्मा इन दिनों शाहरुख खान के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिलहाल उनकी इस फिल्म के मिनी ट्रेलर और गाने रिलीज किए जा रहे हैं। अब इसके साथ ही वह अपनी अगली फिल्म को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं।

India TV Entertainment Desk
Published : July 04, 2017 12:36 IST
varun
varun

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों शाहरुख खान के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिलहाल उनकी इस फिल्म के मिनी ट्रेलर और गाने रिलीज किए जा रहे हैं। अब इसके साथ ही वह अपनी अगली फिल्म को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं। दरअसल इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ दिखाई देने वाली हैं। ये दोनों शर्मा पहली बार यश राज फिल्म्स की नई फिल्म ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ में साथ में काम करेंगे।

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं जो ‘दम लगा के हईशा’ जैसी बेहतरीन फिल्म दे चुके हैं। वहीं, मनीष शर्मा इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। वरुण धवन ने बताया, “गांधीजी से लेकर मोदीजी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) तक हमारे देश के नेता मेड इन इंडिया के मंत्र का समर्थन करते हैं। ‘सुई धागा’ के साथ हम करोड़ो लोगों तक यह संदेश पहुंचाएंगे।“ करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ में इस अभिनेता की बेटी मचाएंगी धमाल

उन्होंने कहा, “मुझे इस फिल्म की पटकथा पसंद आई और मैं वाईआरएफ के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं। अनुष्का और मैं पहली बार इस फिल्म में साथ काम करेंगे इसलिए इस फिल्म में कुछ मजेदार होने वाला है।“ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि इसमें मानवीय पहलू है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शु्रू होगी और यह गांधी जयंती पर साल 2018 में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement