Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वाणी कपूर इस साल होटल में मना रही हैं दिवाली

वाणी कपूर इस साल होटल में मना रही हैं दिवाली

वाणी कपूर अभिनेता आयुष्मान खुराना के अपोजिट 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग कर रही हैं। इस वजह से वो घर से दूर हैं और इस साल होटल में ही दिवाली मना रही हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : November 14, 2020 17:02 IST
वाणी कपूर इस साल होटल में मना रही हैं दिवाली
Image Source : INSTAGRAM/VAANIKAPOOR वाणी कपूर इस साल होटल में मना रही हैं दिवाली  

चंडीगढ़: बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर इस साल दिवाली यहां होटल के एक कमरे में मना रही हैं। दरअसल वाणी कपूर अभिनेता आयुष्मान खुराना के अपोजिट 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग कर रही हैं। इस वजह से वो घर से दूर हैं और इस साल होटल में ही दिवाली मना रही हैं।

 वाणी ने कहा, "मैं इस साल होटल के कमरे में दिवाली मनाऊंगी। मैं अपने दोस्तों और परिवार को बहुत मिस करुंगी। मेरे पास उनकी खुशी में शामिल होने का कोई उपाय नहीं है। इसलिए इस बार मैं फिल्म के कास्ट और क्रू मेंबर के साथ दिवाली मनाऊंगी।"

वाणी ने कहा कि वह दिवाली में खुद को पंजाबी मिठाई का तोहफा देंगी। उन्होंने कहा, "मेरे माता-पिता हर साल प्यारी, घरवाली दिवाली मनाते हैं और मुझे लगता है कि मैं उन्हें वीडियो कॉल के जरिए देख पाऊंगी। जब से मैं चंडीगढ़ में हूं, मैं यही सोच रहूं हूं कि उस दिन मैं कोई बेहतरीन पंजाबी मिठाई खाऊंगी।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement