Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में नजर आएंगी वाणी कपूर, फिल्म के लिए अभिनेत्री ने बहाया है जमकर पसीना

'चंडीगढ़ करे आशिकी' में नजर आएंगी वाणी कपूर, फिल्म के लिए अभिनेत्री ने बहाया है जमकर पसीना

वाणी कपूर का कहना है कि उन्होंने हमेशा फिट रहने की कोशिश की है लेकिन उनकी आने वाली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' ने उन्हें और अधिक इस पर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 17, 2021 13:05 IST
VAANI KAPOOR
Image Source : INSTAGRAM/@_VAANIKAPOOR_ VAANI KAPOOR

अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि उन्होंने हमेशा फिट रहने की कोशिश की है लेकिन उनकी आने वाली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' ने उन्हें और अधिक इस पर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है। वाणी ने कहा, "मैंने हमेशा फिट रहने की कोशिश की है, लेकिन 'चंडीगढ़ करे आशिकी' एक ऐसी फिल्म है, जिसने मुझे वास्तव में कड़ी मेहनत करने और अपनी सीमा से आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया है। अपनी भूमिका के लिए बॉडी पर कड़ी मेहनत की जो आसान नहीं था। ये वो था जिसे (निर्देशक) अभिषेक कपूर ने मुझे ऑन-स्क्रीन देखा और मैंने फिल्म के लिए इस बॉडी टाइप को हासिल करने में कड़ी मशक्कत की।"

अभिनेत्री का दावा है कि फिल्म उनके करियर में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा, "मैं इसमें अपनी ओर से सबकुछ देना चाहती थी। इसके लिए मुझे एक खास बॉडी टाइप हासिल करने की जरूरत पड़ी, जो मैंने पहले कभी नहीं किया था। बेशक, मैं इस भूमिका को निभाना चाहती थी और इस चुनौती को लिया। मुझे वास्तव में एक फिट लड़की की तरह दिखने की जरूरत थी। मैं वास्तव में ट्रेनिंग में पूरी तरह से जुट गई।"

'चंडीगढ़ करे आशिकी' 9 जुलाई को रिलीज होगी।

(इनपुट-आईएएनएस)

यहां पढ़ें

अक्षय कुमार ने कहा 'तेरी मिट्टी' एक एहसास है, गाने ने पूरे किए 1 बिलियन व्यूज

इमरान हाशमी 4 बड़ी फिल्मों के साथ आ रहे हैं फैंस के सामने

बिग बॉस कपल एजाज खान -पवित्रा पुनिया शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहेंगे- रिपोर्ट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement