बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हैं, उर्वशी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के वीडियो शेयर करती रहती हैं। उर्वशी रौतेला अपने बोल्ड फैशन और डांस मूव्स के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए बहुत मेहनत करती हैं, और उन्होंने हाल ही में रेसिस्टेंस बैंड्स के साथ वर्टिकल जंप स्क्वैट्स करते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया है। उर्वशी रौतेला ने एक चमकदार ऊँची काली लेग्गिंग्स, हरा टैंक टॉप और ब्लैक जूते पहने हैं। उर्वशी रौतेला ने बैंडेड स्क्वैट्स करने के फायदे के बारे में भी बात की है।
वह इस समय अपनी आने वाली एक्शन फिल्म के लिए कड़ी ट्रेनिंग से गुजर रही हैं। उर्वशी रौतेला जल्द ही गैल गैडट के ट्रेनर मैग्नस लिगडबैक द्वारा प्रशिक्षित होने के लिए स्वीडन के लिए उड़ान भरेंगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, उर्वशी रौतेला जल्द ही जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। अभिनेत्री ड्यूल लैंग्वेज थ्रिलर फिल्म 'ब्लैक रोज' और 'थिरुट्टू पायले 2' के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगी। उर्वशी रौतेला को हाल ही में गुरु रंधावा के साथ उनके गीत "डूब गए" के लिए लाजवाब रिस्पांस मिला था और उनको मोहम्मद रमजान के साथ "वर्साचे बेबी" के लिए दर्शको से बेहद प्यार भी मिला था।