Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. उर्वशी रौतेला ने तमिल अभिनेता विवेक के निधन पर जताया शोक, एक्टर के साथ काम करने के अनुभव को किया याद

उर्वशी रौतेला ने तमिल अभिनेता विवेक के निधन पर जताया शोक, एक्टर के साथ काम करने के अनुभव को किया याद

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता विवेक के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: April 18, 2021 22:25 IST
urvashi rautela and vivekh - India TV Hindi
Image Source : IANS उर्वशी रौतेला

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता विवेक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उर्वशी ने रविवार को उनकी आगामी पहली तमिल फिल्म में विवेक के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद किया। फिल्म का पहला शेड्यूल पिछले महीने मनाली में शूट किया गया था। उर्वशी ने दिवंगत तमिल फिल्म अभिनेता के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की और साथ ही एक वीडियो भी साझा की, जिसमें दोनों को एक स्क्रिप्ट पढ़ते और संवाद (डायलॉग) का अभ्यास करते देखा जा सकता है।

फिल्म 2 States के सात साल पूरे, अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट को याद आए पुराने दिन

इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो साझा करते हुए, उर्वशी ने लिखा, "मैं आपको हमेशा याद करूंगी मेरे पद्म श्री विवेक सर। मेरी पहली तमिल फिल्म में आप जैसे दिग्गज के साथ काम करने का मेरा अनुभव अविस्मरणीय है। मैं इस नुकसान से बहुत सदमे में हूं। आपने मेरी और दुनिया की केयर (देखभाल) की।"

उर्वशी ने दिवंगत अभिनेता की कॉमिक टाइमिंग और संवाद से लेकर पेड़ों के प्रति उनके प्यार को लेकर भी उनकी प्रशंसा की। उन्होंने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि विवेक साहब के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना हैं। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उनके पास दिवंगत अभिनेता के साथ जिंदगी की कुछ बेहतरीन यादें हैं।

केएल राहुल के जन्मदिन पर आथिया शेट्टी ने क्यूट अंदाज में दी बधाई, शेयर की फनी तस्वीरें

तमिल फिल्म कॉमेडियन और पद्म श्री विजेता विवेक का शनिवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 59 वर्ष के थे। विवेक ने 1987 में दिवंगत के. बालचंदर द्वारा निर्देशित फिल्म अन्नारुग नान इरुंधल से अपनी शुरूआत की। उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और 2009 में उन्हें पद्म श्री और तमिलनाडु सरकार की ओर से कलाइवनार पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

(इनपुट-आईएएनएस) 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement