Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब सिर्फ एक एप देगा उर्वशी रौतेला की पर्सनल जिंदगी की जानकारी

अब सिर्फ एक एप देगा उर्वशी रौतेला की पर्सनल जिंदगी की जानकारी

उर्वशी रौतेला दर्शकों के बीच इस कदर लोकप्रिय हो चुकी हैं, कि दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस उनसे जुड़ी हर बातों को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। लेकिन अब उर्वशी के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी आई है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 20, 2017 14:27 IST
urvashi
urvashi

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला दर्शकों के बीच इस कदर लोकप्रिय हो चुकी हैं, कि दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस उनसे जुड़ी हर बातों को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। लेकिन अब उर्वशी के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी आई है, दरअसल उन्होंने अपनी पसंदीदा अदाकारा से जुड़ी हर चीज की जानकारी एक एप के जरिए ही मिल जाएगी। उर्वशी ने बुधवार को अपने नाम से एक एप लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि यह एप उनके निजी जीवन की जानकारियां उपलब्ध कराएगा। साल 2015 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली उर्वशी ने एप के लिए अमेरिका स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी एस्केपएक्स के के साथ साझेदारी की है।

उर्वशी ने अपने बयान में कहा, "मैं अपने एप को लेकर बेहद उत्साहित हूं और यह एप डिजिटल दुनिया में मेरे प्रशंसकों को मुझसे संबंधित निजी जानकारियां उपलब्ध कराएगा। मैं हमेशा से अपने प्रशंसकों को कुछ खास और थोड़ा ज्यादा देना चाहती थी, लेकिन दुर्भाग्य से मैं इससे पहले व्यस्त रही, इसलिए मैंने आखिरकार यह एप लांच करने का फैसला किया।

अभिनेत्री ने बताया कि वह खुद एप यूजरों के संदेश का जवाब देंगी और यह एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। उर्वशी के मुताबिक, "मैं व्यायाम करने से लेकर अपने मनपसंद भोजन तक अपने निजी जीवन से जुड़ी बातों की झलक दिखाऊंगी, इसलिए मैं बेहद उत्साहित हूं।" उर्वशी 'भाग जॉनी', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' और 'सनम रे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। (कंगना रनौत हुईं फिल्म के सेट पर गंभीर रूप से घायल, लगे 15 टांके)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement